10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलाधिपति का पुतला फूंका

भागलपुर: छात्र संघर्ष समिति ने मांगें पूरी नहीं होने पर गुरुवार को तिलकामांझी चौक पर कुलाधिपति डॉ डीवाइ पाटिल का पुतला दहन किया. समिति के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पूर्व में हुई वार्ता व तालाबंदी में कुलपति ने कहा था कि उनकी मांगें पूरी की जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनकी मांग स्वच्छ छवि […]

भागलपुर: छात्र संघर्ष समिति ने मांगें पूरी नहीं होने पर गुरुवार को तिलकामांझी चौक पर कुलाधिपति डॉ डीवाइ पाटिल का पुतला दहन किया. समिति के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पूर्व में हुई वार्ता व तालाबंदी में कुलपति ने कहा था कि उनकी मांगें पूरी की जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उनकी मांग स्वच्छ छवि के परीक्षा नियंत्रक नियुक्त करने, अवैध रूप से नियुक्ति रद्द करने, प्री पीएचडी, एमबीए व बीएड का रिजल्ट प्रकाशित करने, पेंडिंग रिजल्ट दुरुस्त करने आदि की थी.

मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन को विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत पर एक तरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, छात्र संगठन के पक्ष को भी समझना चाहिए. मौके पर शिशिर रंजन, बमबम यादव, गिरीश पांडेय, चंदन, अनुज, अमन, आनंद, हिमांशु शेखर, दिलीप, अजीत सिंह, अभिषेक कुमार मिश्र, रामप्रवेश यादव, अमन राज, बलराम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें