सुल्तानगंज: श्रवणी मेला 23 जुलाई से शुरू होने वाला है, जिसमें प्रतिदिन ट्रेन से हजारों कांवरिया आते हैं. सुल्तानगंज में कांवरियों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम होगा.
मालदा मंडल के डीआरएम आरके गुप्ता ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बताया कि मेला को लेकर मालदा में 18 जून को बैठक होगी, जिसमें रणनीति तय की जायेगी. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इस वर्ष कांवरियों को दो फुटओवर ब्रिज बन जाने से रेलवे लाइन पार करने की समस्या से निजात मिलेगी.
रोशनी, पेयजल,सफाई, सुरक्षा,चिकित्सा शिविर का बेहतर इंतजाम स्टेशन पर किया जायेगा. डीआरएम ने बताया कि भागलपुर से जमालपुर तक पैसेंजर ट्रेन जुलाई माह से चलाने की संभावना है, जिसकी प्रक्रिया तेजी से की जा रही है.