14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस डिपो की कुव्यवस्था देख बोले परिवहन मंत्री, लगता है यहां जानवर रहते हैं

भागलपुर: प्रमंडलीय पथ परिवहन निगम के बस डिपो का निरीक्षण करने आये परिवहन मंत्री रमई राम मंगलवार को डिपो की कुव्यवस्था व गंदगी को देख कर भड़क गये. प्रमंडलीय प्रबंधक के कार्यालय को देख कर उन्होंने कहा कि लगता है यहां जानवर रहते हैं. बंद करने योग्य है यह बस डिपो. मंत्री ने कहा कि […]

भागलपुर: प्रमंडलीय पथ परिवहन निगम के बस डिपो का निरीक्षण करने आये परिवहन मंत्री रमई राम मंगलवार को डिपो की कुव्यवस्था व गंदगी को देख कर भड़क गये. प्रमंडलीय प्रबंधक के कार्यालय को देख कर उन्होंने कहा कि लगता है यहां जानवर रहते हैं. बंद करने योग्य है यह बस डिपो. मंत्री ने कहा कि यहां पर झाडू भी नहीं लगता है क्या. जानवर भी अपने रहने की जगह को कुछ दूर तक साफ रखता है.

यहां पर सफाई नाम की कोई चीज ही नहीं है : प्रमंडलीय प्रबंधक से कहा कि आप तो अपना कार्यालय साफ रखें. श्री राम ने कहा कि जब हम यहां आये हैं तो आप लोग फाइल खोज रहे हैं. पहले से तैयारी नहीं कर रखी थी क्या. आप लोग काहे नौकरी करते हैं. उन्होंने प्रमंडलीय प्रबंधक से पूछा कि कितनी बस चल रही है, और कितना मुनाफा हो रहा है. इस पर प्रमंडलीय प्रबंधक ने कहा कि डिपो घाटे में चल रहा है. हम काफी सुधार किये हैं. पहले पटना में ही थे. इस पर मंत्री ने कहा आपने बहुत बड़ा तीर मारा है तो यहां क्या किया है.

सीएम बनने को तैयार हूं : रमई

परिवहन मंत्री रमई राम ने कहा कि सरकार में मैं ने भी कई विभाग संभाले हैं. मुङो भी मुख्यमंत्री पद की जिम्मेवारी मिली तो उसे निभाने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि सूबे में अगली सरकार महागंठबंधन की होगी. चुनाव में जीत कर आनेवाले विधायक जिसे चाहेंगे मुख्यमंत्री चुन सकते हैं.

परिवहन मंत्री रमई राम ने यह बातें भागलपुर यात्रा के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री का जो बयान आया है, वह बात मैं ने बहुत पहले ही कहा था. मंत्री ने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार बन ही नहीं सकती है. पार्टी के नेता अपने में ही हाय-तौबा मचाये हुए हैं. उप चुनाव में ही भाजपा ही हवा निकल गयी. जनता को जो सपना दिखा कर नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सत्ता ले ली, लेकिन उस सपने को वो पूरा नहीं कर पाये. जनता उनकी हवा-हवाई बातों को समझ गयी है. बिहार में सिर्फ महागंठबंधन ही है. दूसरा कोई दल नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें