भागलपुर: अब ट्रेन चालक की लापरवाही के कारण रेल दुर्घटना नहीं होगी. अगर चालक ने झपकी ली तो ट्रेन स्वत: रुक जायेगी. ट्रेन का इंजन ही ट्रेन को ब्रेक लगा देगा. इसके लिए रेलवे ने एक नायाब तरीका खोजा है.
इस सिस्टम में ट्रेन के इंजन पैनल को अगर चालक 120 सेकेंड तक को नहीं छूता है, तो ट्रेन स्वत: रुक जायेगी. फिर चालक के पैनल को छूने पर ट्रेन आगे बढ़ेगी. रेलवे ने सैंथिया रेल दुर्घटना के बाद यह सिस्टम ट्रेन के इंजन में लगाना शुरू कर दिया है. मालदा डिवीजन के भागलपुर स्टेशन में यह सिस्टम यहां से खुलने वाली विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में लगाया गया है.
विक्रमशिला एक्सप्रेस को एंडी कोलिजम डिवाइस सिस्टम वाला इंजन किऊल स्टेशन तक जाता है. वहां से इसी सिस्टम वाले इलेक्ट्रिक इंजन के साथ आनंद बिहार जाती है. इस सिस्टम में यह फायदा है कि अगर इंजन को चलाते समय चालक की तबीयत अचानक खराब हो गयी या इंजन में कोई और खराबी आ गयी, तो 120 सेकेंड के बाद ट्रेन स्तक जायेगा. इससे रेल दुर्घटना को रोकने में सहायता मिलेगी. एंटी कोलिजम डिवाइस मालदा डिवीजन की सभी ट्रेनों के इंजन में लगाया जायेगा. आने वाले दिनों पैसेंजर ट्रेनों में यह सुविधा दी जायेगी.