भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिला टीम गठन के लिए एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस व कबड्डी टीम का चयन रविवार को होना था, लेकिन खेल विभाग के लापरवाही से उक्त खेल नहीं हो पाया.
चयन प्रतियोगिता में गोखला मिशन पीरपैंती, एसएम कॉलेज, माउंट कार्मेल स्कूल, मध्य विद्यालय मनोहरपुर आदि विद्यालयों के खिलाड़ी सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम सुबह 10 बजे तक पहुंच चुके थे.
करीब तीन घंटा तक इंतजार करने के बाद खेल विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता 11 अक्तूबर को होगी.प्रतियोगिता में भाग लेने आयी अंजना भारती, सपना कुमारी, भारती कुमारी व गोखला मिशन पीरपैंती के खिलाड़ियों ने बताया कि सुबह से ही मैदान पर आ गये थे. चयन प्रतियोगिता को लेकर अभ्यास भी किया. अचानक प्रतियोगिता रद्द होने की घोषणा से तकलीफ हुई. चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं दी जाती है. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम ने बताया कि एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता की उन्हें विभाग की ओर से लिखित कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. मोबाइल पर सूचना मिली थी कि चयन प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में रहना है. ज्ञान प्रकाश सिन्हा, फारूक आजम, नीरज कुमार राय व मुरारी कुमार ने बताया कि खेल विभाग के उदासीनता से चयन प्रतियोगिता नहीं हो पायी. पूर्व में हो चुके चयन प्रतियोगिता में खेल पदाधिकारी नदारद रहे. कार्यालय जाने पर उनसे मुलाकात नहीं होती है. मात्र फुटबॉल चयन प्रतियोगिता के मौके पर मौजूद थे.
चारों खेलों में खिलाड़ी बहुत कम पहुंचे थे. इससे चयन प्रतियोगिता की तिथि को आगे बढ़ा कर 11 अक्तूबर कर दिया गया है. इंडोर स्टेडियम व सेंट जोसेफ स्कूल में बैडमिंटन व बास्केटबॉल चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बेहतर खेल के आधार पर जिला टीम का गठन किया जायेगा. सेंट जोसेफ व इंडोर स्टेडियम पहुंच कर दोनों खेलों की जानकारी संबंधित खेल संघ के तकनीकी पदाधिकारी से लिया.
शमीम अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी