14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में खरीदारी को उमड़ी भीड़

भागलपुर: दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को भी बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. कपड़े-जूते की दुकान व मल्टी ब्रांडेड शोरूम में लोगों की अच्छी भीड़ थी. आज दुर्गा पूजा के कारोबार के लिए सभी खुले रहे. रविवार को छुट्टी का दिन होने पर सामान्य दिनों से 10 गुनी भीड़ रही. रविवार को बाजार में […]

भागलपुर: दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को भी बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. कपड़े-जूते की दुकान व मल्टी ब्रांडेड शोरूम में लोगों की अच्छी भीड़ थी. आज दुर्गा पूजा के कारोबार के लिए सभी खुले रहे.

रविवार को छुट्टी का दिन होने पर सामान्य दिनों से 10 गुनी भीड़ रही. रविवार को बाजार में करोड़ों का कारोबार हुआ. अधिकतर दुकानों पर दुकानदार को फुरसत नहीं मिल रही थी. कारोबारी दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को अपने सभी कर्मचारियों को बुला लिया था.

पूजन सामग्री विक्रेता प्रतीक कुमार ने बताया कि पूजन सामग्री की बिक्री पहले से पांच गुनी बढ़ गयी है. रविवार को इतनी बिक्री पहले कभी नहीं हुई थी. फल व्यवसायी ठाकुर पोद्दार ने बताया कि अन्य रविवार से अधिक बिक्री हुई है. दुर्गा पूजा में फल की बिक्री बढ़ती ही है. कपड़ा कारोबारी अभिषेक जोशी ने बताया रविवार को कभी-कभार दुकान खुलती थी, लेकिन दुर्गा पूजा में इस बार पहले से कम कारोबार हुआ, इसलिए दुकान खोल कर क्षतिपूर्ति कर रहे हैं. कारोबार भी मिलाजुला कर ठीक -ठाक रहा. श्रृंगार सामान कारोबारी बुलिया मनिहार ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर दुकान खोली और कारोबार भी अच्छा हुआ. फुटपाथी दुकानदारों की भी अन्य रविवार की बजाय अधिक कारोबार हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें