14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलितों को घोड़े से बांध खींचने व पिटाई मामले का होगा स्पीडी ट्रायल

नवगछिया : भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय सिंह ने नवगछिया के विभिन्न थाना में मंगलवार को कांडों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने महादलितों की पिटाई व उन्हें घोड़े से बांध कर खींचने व पिटाई करने के मामले में पुलिस पदाधिकारियों को स्पीडी ट्रायल चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने पीडि़त परिवारों को सुरक्षा मुहैया […]

नवगछिया : भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय सिंह ने नवगछिया के विभिन्न थाना में मंगलवार को कांडों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने महादलितों की पिटाई व उन्हें घोड़े से बांध कर खींचने व पिटाई करने के मामले में पुलिस पदाधिकारियों को स्पीडी ट्रायल चलाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने पीडि़त परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराने को भी कहा. डीआइजी ने पूछा कि पुलिस हिरासत से कैसे शातिर अपराधी अजय यादव धमकी देने में कामयाब हुआ? उन्होंने इसकी जांच कराने को कहा. डीआइजी श्री सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को अचूक रणनीति बना कर दवा व्यवसायी की सकुशल बरामदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

* गश्ती में ढिलाई पर होगी कार्रवाई : डीआइजी ने कहा कि कई थानाध्यक्ष ऐसे हैं जो थाना क्षेत्र से बाहर रह कर थानेदारी करते हैं. गोपालपुर के थानाध्यक्ष आरके शर्मा के अधिकृत आवास में नहीं रहने की बात सामने आयी. यह भी पता चला कि गोपालपुर थाना में थानाध्यक्ष के लिए अधिकृत आवास से पूर्व थानाध्यक्ष अनि जेके सिंह नहीं हटे हैं.

इस पर डीआइजी ने कहा कि पूर्व थानाध्यक्ष जल्द से जल्द आवास खाली कर दें नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने वर्तमान थानाध्यक्ष से कहा कि जब तक थाना का आवास खाली नहीं होता है, वह पुलिस लाइन में रहें. डीआइजी ने अपराध पर अंकुश लगाने और लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गश्ती अभियान में थोड़ी भी ढिलाई पर कार्रवाई होगी. इस मौके पर नवगछिया एसपी शेखर कुमार, एएसपी रामाशंकर राय समेत जिला के कई पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें