भागलपुर : अब दवा व खाद्य पदार्थ दुकान खोलने के लिए ऑन लाइन आवेदन जमा करने की सुविधा जिला में बहाल होगी. इसके लिए सोमवार को पटना में ड्रग इंस्पेक्टर व फूड सेफ्टी ऑफिसरों के साथ वरीय अधिकारियों ने बैठक कर निर्देश दिया है. ड्रग इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि इसकी तैयार शुरू हो गयी है. इसकी सुविधा लाइसेंसिंग ऑथरिटी के यहां लोगों को मिलेगी. इधर फूड सेफ्टी कार्यालय में ऑन लाइन आवेदन के कार्य को लेकर एक प्राइवेट एजेंसी ने अपने कर्मचारी को भी नियुक्त कर दिया है. हालांकि ऑन लाइन का कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है.
फूड सेफ्टी ऑफिसर जितेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही यह व्यवस्था यहां होने वाली है. इसकी तैयारी चल रही है. बता दें कि दवा या खाद्य दुकान खोलने के लिए लंबी सरकारी प्रक्रिया के चक्कर में आम लोगों को महीनों दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं.