भागलपुर: सभी पदाधिकारी संबंधित मुख्यालय में ही रहते हैं कि नहीं, इसकी जांच करायी जायेगी. सभी पदाधिकारियों के आवासन का पता संबंधित थाना के माध्यम से सत्यापित कराया जायेगा. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.
विदित हो कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा था कि सभी स्तर के पदाधिकारी अपने मुख्यालय में नहीं रहते हैं. इसके लिए उन्होंने डीएम को निर्देशित किया था कि वह पदाधिकारियों का मुख्यालय में आवासन सुनिश्चित कराएं.
इस पर डीएम ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी और बीडीओ को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यालय में आवासन नहीं करने संबंधी सबसे अधिक शिकायत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की ही प्राप्त हो रही है. इसको लेकर उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को संबंधित मुख्यालय स्तर में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों के आवासन का पता प्राप्त कर संबंधित थाना के माध्यम से इसका सत्यापन करवा कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.