भागलपुर: 15 सितंबर से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल में स्पेशल ओपीडी की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत छह विभागों में मरीजों की विशेष जांच की जायेगी.
इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से तैयारी की जा रही है ताकि चिकित्सकों को संबंधित विभाग में मरीजों की जांच करने की जिम्मेदारी दी जाये. इसके पूर्व भी जनवरी 2014 में स्पेशल ओपीडी की सुविधा बहाल की गयी थी पर यह व्यवस्था भी धराशायी हो गयी.
चिकित्सकों व स्टाफ की कमी का रोना अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व स्टाफ रोते हैं. नतीजतन इसकी सुविधा मरीजों को नहीं मिल पायी. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि अपनी ओर से हमारी तैयारी पूरी है. 15 सितंबर से यह सुविधा मरीजों के लिए शुरू हो जायेगी.