भागलपुर: शहर में लगातार हो रही रुपये छिनतई और झपटमारी की घटना को एसएसपी विवेक कुमार ने गंभीरता से लिया है. एसएसपी ने शहर के सभी इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि अगर छिनतई की घटना हुई तो संबंधित सर्किल के इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष नपेंगे. जिस थानाध्यक्ष में वारदात होगी, जिम्मेदार उसी थाने के थानेदार होंगे. उन्हें हर घटना पर जवाब देना होगा. बैंक ऑवर में थानेदारों की काहिली नहीं चलेगी. इंस्पेक्टर इसकी मॉनीटरिंग करें.
दिन के समय थानाध्यक्ष खुद भ्रमणशील रह कर छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाये. अगर निर्देश के बाद भी इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष चौकस नहीं होते हैं तो सिटी एएसपी खुद ऐसे अफसरों को चिह्न्ति कर उनके खिलाफ रिपोर्ट करें. तत्काल ऐसे अफसरों को निलंबित किया जायेगा.
बरारी पुलिस के अभियान में चार संदिग्ध धराये
एसएसपी के निर्देश के बाद बरारी पुलिस ने मनाली चौक के पास मंगलवार को लगातार पांच घंटे तक सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया. खुद थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा ने वाहनों की जांच की. इस दौरान चार संदिग्ध वाहन और उसके चालक को पुलिस ने पकड़ा है. जब्त चारों बाइक हाइ पिकअप वाली है. छिनतई की घटनाओं में ऐसे ही बाइकों का प्रयोग झपटमार करते हैं. पुलिस की चौकसी के कारण मंगलवार को शहर में कहीं भी छिनतई की वारदात नहीं हुई है. वैसे एसएसपी ने निर्देश दिया है कि इस तरह का चेकिंग अभियान नियमित रूप से चले.