भागलपुर: बाढ़ पीड़ितों ने रविवार को हवाई अड्डा खाली कर दिया है, लेकिन बंजारों से खाली नहीं हो सका है. अबतक बंजारा जमे हैं. गेट के नहीं लगने से लोगों का आना-जाना लगा है.
कोई मोटरसाइकिल चलाना सीख रहे हैं, तो कोई इसे खेल के मैदान के रूप में उपयोग कर रहे हैं. जिला प्रशासन बेखबर है.
अगर यही हाल रहा, तो करोड़ों की लागत से तैयार रनवे हवाई जहाज लैंड करने लायक नहीं रह सकेगा. इस पर विमान का सुरक्षित उतरना संभव नहीं हो सकेगा. शनिवार को पथ निर्माण मंत्री का विमान गाय-भैसों के बीच उतरा था. विमान उतरने से आधा घंटा पहले तक दोपहिया वाहनों का आना-जाना लगा था. यह देख सबौर के सीआइ विजय कुमार गुप्ता ने बाढ़ पीड़ितों को हवाई अड्डा खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. बाढ़ पीड़ितों की ओर से आधी रात बाद से खाली करने की बात कही गयी थी.