21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की गला रेत हत्या

नारायणपुर: महदतपुर के छात्र कासिम की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर जहाज घाट किनारे शनिवार को एक महिला जरीना खातून (25) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. रविवार को उसका शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह तथा […]

नारायणपुर: महदतपुर के छात्र कासिम की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर जहाज घाट किनारे शनिवार को एक महिला जरीना खातून (25) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गयी.

रविवार को उसका शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह तथा अनि राजरूप मृतका के मायके नारायणपुर पहुंचे और लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. जिस हालत में मृतका का शव बरामद हुआ उससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है.

मृतका के पिता नारायणपुर निवासी मो नजीर और भाई मो रिजवान ने बताया कि जरीना की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व खगड़िया जिले के रामपुर जमालपुर में मो मुमताज आलम से हुई थी. रविवार को उसकी छोटी बहन का रिश्ता तय होना था. इसी सिलसिले में वह पांच दिन पूर्व मायके आयी थी. उसका पति मो मुमताज नारायणपुर प्रखंड के ही नवटोलिया मसजिद में इमाम है.

दोनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात करीब 11:30 बजे जरीना घर से लोटा लेकर शौच के लिये गयी थी. एक घंटा हो जाने पर जब वह नहीं लौटी तो हम लोग उसे खोजने निकले. इस दौरान उसके पति को भी मोबाइल से जानकारी दी गयी. नवटोलिया से उसका पति भी आया. रिजवान और मुमताज ने मिल कर घर से रेलवे पटरी और गंगा किनारे काफी खोजबीन की, लेकिन जरीना का कहीं पता नहीं चला.

रिजवान ने बताया कि अंतिम बार लगभग पौने तीन बजे बहन के मोबाइल पर उसने फोन किया था. उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. थक कर हम लोग वापस घर लौट आये. करीब चार बजे फिर से हम लोग गंगा किनारे गये, तो जहाज घाट किनारे उसका शव मिला. पास में लोटा गिरा था और मोबाइल का ढक्कन वहां पड़ा था. यह देख हमारे होश उड़ गये. घर पर सूचना दी गयी. घर की महिलाएं शव उठा कर घर ले गयी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने शव का मुआयना किया. जरीना के गले पर बायीं तरफ चाकू से हमला किया गया था और गले के नीचे भी जख्म था. उसके कपड़े फटे हुए थे. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर भी जायजा लिया, जहां खून से सनी मृतका की ताबीज व गले की माला मिली. करीब दस फीट की दूरी पर खून से सना लगभग चार इंच का चाकू भी पड़ा था. चाकू टेढ़ा था, जिसे देख ऐसा लगता है कि हत्यारा पेशेवर नहीं है. जिस जगह शव मिला है वहां खून तो गिरा है, लेकिन वहां की घास पूरी तरह सलामत है. इससे इस बात की भी आशंका है कि हत्या कहीं और की गयी होगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि लाश में लगे खून, गंगा किनारे पड़े खून और चाकू में लगे खून के नमूने जांच के लिये भेजे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें