भागलपुर: बीएड की परीक्षा फीस में दोगुनी बढ़ोतरी पर मचे बवाल को लेकर तिलकामांझी भागलपुर से संबद्ध बीएड कॉलेजों के प्राचार्यो की गुरुवार को कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बैठक बुलायी. इसमें परीक्षा शुल्क पर विस्तार से चर्चा हुई.
कुलपति ने कहा कि फाइनांस कमेटी, सिंडिकेट और सीनेट से निर्धारित 10 हजार रुपये परीक्षा शुल्क का प्रस्ताव पारित हो चुका है. लिहाजा कॉलेज को 10 हजार प्रति छात्र परीक्षा शुल्क के रूप में विश्वविद्यालय को देना ही होगा.
इसमें बदलाव किया जाना संभव नहीं है, लेकिन छात्र हित को देखते हुए छात्रों को अपने कॉलेज को पांच हजार ही परीक्षा शुल्क के रूप में देना है. बैठक में 11 कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे. सबने इस पर सहमति जतायी. इस प्रस्ताव पर सबने लिखित सहमति दी. निर्णय लिया गया कि सिलेबस को रिवाइज किया जाये और इसके लिए कॉलेज स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जाये. जल्द ही विश्वविद्यालय स्तर पर भी कार्यशाला होगी. कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से कहा कि बीएड का फॉर्म भराया जा रहा है. सत्र 2013-14 का परीक्षा कार्यक्रम जल्द घोषित करें. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, कॉलेज निरीक्षक डॉ आशुतोष प्रसाद व डॉ मणिंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह, पीआरओ डॉ इकबाल अहमद उपस्थित थे.