भागलपुर: एसएसपी राजेश कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के पांच थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया है. एसएसपी की ओर से लगातार दी जा रही चेतावनी के बाद भी इन थानाध्यक्षों का प्रदर्शन अन्य थानों की तुलना में अच्छा नहीं रहा. थानाध्यक्षों में कोतवाली, तिलकामांझी, अंतीचक, एनटीपीसी व मधुसूदनपुर शामिल हैं. खबर की पुष्टि एसएसपी ने की है.
रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को पेंडिंग कांडों के निष्पादन व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. पिछले दो बार आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान भी उन्हें चेतावनी दी गयी थी, लेकिन उनका प्रदर्शन अन्य थानों की तुलना में बेहद खराब रहा.
एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना जिले का सबसे महत्वपूर्ण थाना है. यहां से एक माह में महज तीन मामलों का निष्पादन व सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी, जब कि यहां कई मामले लंबित हैं और फरार अभियुक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. तिलका मांझी थानाध्यक्ष ने दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की.
इसी प्रकार अंतीचक, एनटीपीसी, मुधसूदनपुर थानाध्यक्षों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लाइन हाजिर होने वाले थानाध्यक्षों में कोतवाली के कुमोद कुमार, तिलकामांझी के जहांगीर आलम, अंतीचक के विष्णुदेव पासवान, एनटीपीसी के सुनील कुमार व मधुसूदनपुर के सुरेन्द्र पासवान के नाम शामिल हैं.