भागलपुर: निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर का कार्यालय तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय रोड पर सोमवार को खुला. कार्यालय का उदघाटन करने के बाद निम्स के प्रो चेयरमैन डॉ बीएस तोमर ने कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से भागलपुर के अलावा पटना व मुजफ्फरपुर में भी स्थानीय कार्यालय खोले गये हैं ताकि बिहार के छात्रों को इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की सुविधा मिल सके.
आइडीबीआइ के सहयोग से चार लाख रुपये तक के शिक्षा ऋण मुहैया कराया जायेगा. डॉ तोमर ने कहा कि बिहार में शिक्षा की अपार संभावनाएं हैं. निम्स यूनिवर्सिटी को लगभग 500 पाठ्यक्रमों के साथ भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के अवार्ड से नवाजा गया है.
पाठ्यक्रमों में एमबीबीएस, एमएस, एमडी, बीडीएस, एमडीएस फार्मा, नर्सिग, इंजीनियरिंग, आर्किटेर मानविकी विधि, एमबीए, एमसीए, फैशन टेक्नोलॉजी, पारा मेडिकल, साहित्य आदि विषयों से डिप्लोमा से ग्रेजुएट व पीएचडी तक के कार्यक्रम हैं. उन्होंने कहा कि निम्स में भारत सहित सात अन्य देशों के छात्र अध्ययनरत हैं.
इसमें 15 हजार से अधिक छात्र-छात्रएं हैं और अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा है. डॉ तोमर ने कहा कि हाल ही में टाइम्स रिसर्च ने इसे उत्तर भारत का नंबर वन यूनिवर्सिटी का सम्मान दिया. निम्स के संकाय सदस्य आइआइटी, एनआइटी व देश की अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त हैं.