भागलपुर: खानकाह-ए-शहबाजिया स्थित मदरसा जामिया शहबाजिया में नये सत्र की पढ़ाई गुरुवार से आरंभ हो गयी. लगभग 100 तालिब इल्मों (छात्रों) ने मदरसा में नामांकन कराया है. खानकाह के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां साहब ने नये छात्रों को कुरान-ए-पाक और हदीस शरीफ पढ़ा कर नये सत्र की पढ़ाई का आगाज किया.
उन्होंने मदरसा में अनुशासित तरीके से रहने को कहा. मदरसा प्रशासन को बिना बताये कोई ऐसा काम नहीं करे, जिससे छात्रों के साथ मदरसा की बदनामी हो.
मोबाइल आदि चीजों का उपयोग मदरसा में नहीं करे. मौके पर मदरसा के हेड शिक्षक मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी, कारी मो अबूल कलाम अशरफी, खादिम मो मुन्ना सहित खानकाह से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे. यह मदरसा लगभग साढ़े चार सौ साल पुराना है. हजरत बाबा शहबाज रहमतुल्लाह अलैह ने मदरसा को स्थापित किया था. यहां हाफिज व आलिमे -दीन की पढ़ाई होती है. यहां से डिग्री हासिल कर छात्र देश व विदेशों में दीन-ए-इसलाम की रोशनी फैला रहे हैं.