भागलपुर : मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने पर एक किशोर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उसे उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी निवासी भगीरथ बिंद का पुत्र गोविंद कुमार मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गया था. अभिभावक उसे ताना मार रहे थे. वह दुखी था. शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद जब वह सोने गया तो जहर खा लिया. उसे उलटी होने लगी. उसे परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया था.