भागलपुर: उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को जीत दिलाने के लिए बुधवार को महानगर जदयू व विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति तय की. कचहरी चौक स्थित कांग्रेस के प्रधान चुनाव कार्यालय में कार्यकारी जिला अध्यक्ष अजरुन प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी इकाइयों ने आपसी भाईचारा, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी गिले-शिकवे भूल कर एकजुटता दिखाते हुए विधानसभा उपचुनाव में गंठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया.
इस दौरान प्रत्याशी श्री शर्मा ने कहा कि उपचुनाव के लिए वार्डो में कमेटी का गठन किया जायेगा और कमेटी में तीनों दलों के पांच-पांच सदस्य शामिल होने चाहिए. उन्होंने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं के दिशा-निर्देश पर चलने के लिए संकल्पित हैं.
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी कांत मंडल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुरु चरण गुप्ता, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सह मेयर दीपक भुवानिया, इबरार अंसारी, हसनैन अंसारी, संजय राम, परवेज अख्तर, राजीव कांत मिश्र, ब्रrादेव साह, ओम प्रकाश साह, शंकर समाजवादी, अमर दीप साह, अभिषेक राज, मृत्युंजय कुशवाहा, मो मजहर अख्तर शकील, संजय साह, रामाशीष मंडल, सुनीता सिंह, सुमन यादव, महबूब आलम आदि उपस्थित थे.