भागलपुर: खलीफाबाग चौक स्थित भाजपा के कथित कार्यालय में कब्जा और महिला-बच्चों को बंधक बनाने के मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहला मामला मकान मालिक ध्रुव साह उर्फ डबलू के आवेदन पर दर्ज हुआ है.
इसमें बक्सर के भाजपा सांसद अश्विनी चौबे के रिश्तेदार सह भाजपा नेता योगेश पांडेय, सुधीर तिवारी, देवेन पांडेय, विष्णु शर्मा को नामजद आरोपी बनाया गया है.
इन लोगों पर महिला, बच्चों से मारपीट करने और उन्हें बंधक बनाने का आरोप है. दूसरी प्राथमिकी भाजपा के कथित कार्यालय के प्रभारी आलोक राय ने दर्ज करायी है. इसमें मकान-मालिक के दामाद गौतम साह व अन्य को आरोपी बनाया गया है. आलोक का आरोप है कि कार्यालय जाने के दौरान सीढ़ी पर पिस्तौल सटा कर उनके साथ मारपीट की गयी. कार्यालय में चंदा की राशि करीब पौने दो लाख रुपये भी है.