फरवरी 2020 तक आउटडोर, इंडोर व्यवस्था शुरू करने का दिया निर्देश

भागलपुर : बिहार के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बन रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के प्रोग्रेस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में फरवरी 2020 तक काम पूरा करना होगा. बिहार में श्री कृष्ण मेडिकल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2019 3:10 AM

भागलपुर : बिहार के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बन रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के प्रोग्रेस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में फरवरी 2020 तक काम पूरा करना होगा.

बिहार में श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज दरभंगा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज गया, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भागलपुर, पीएमसीएच पटना में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने भागलपुर व दरभंगा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के निर्माण गति का जायजा लिया था. मंत्री के मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि नयी दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री सुनील शर्मा और सभी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों के निर्माण एजेंसियों के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सख्त निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version