भागलपुर: भागलपुर को जोड़ने वाले तीन पुल भैना, चंपानाला व बैजानी बंद होने से कहलगांव, सुल्तानगंज व हंसडीहा मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इसका सब्जी के भाव पर असर दिखने लगा है. एक सप्ताह में हरी सब्जियों के भाव दोगुने हो गये हैं.
टमाटर 40-50 रुपये किलो से बढ़ कर 80 से 100 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 80 से बढ़ कर 160 रुपये, विंस 60 रुपये से बढ़ कर 100 रुपये हो गये हैं.
सब्जी व्यवसायियों का कहना है बेंगलुरु व अन्य स्थानों से सब्जी ट्रेन से आती है. केवल आलू पश्चिम बंगाल से ट्रांसपोर्ट से आता है, जो अमरपुर के रास्ते आसानी से आ रहा है. सब्जी दुकानदार मुन्ना का कहना है बारिश से फसल क्षतिग्रस्त होने के कारण सब्जियों के भाव बढ़े हैं. स्थानीय खेतों में सब्जी कम होने से सब्जी के भाव बढ़े हैं.
भीखनपुर के सब्जी विक्रेता पिंटू का कहना है कि सब्जियों पर ट्रांसपोर्ट का असर नहीं पड़ता है. आलू व प्याज के थोक कारोबारी अजय कुमार बताते हैं कि अभी 810 रुपये प्रति 50 किलो आलू मिल रहा है, जो तीन दिन पहले 750 रुपये पैकेट था. यह आलू पश्चिम बंगाल से आता है. लोकल 18 सौ रुपये क्विंटल आलू अमरपुर के रास्ते आसानी से आ रहा है. यह रास्ता भी बंद होने पर किऊल, बरौनी के रास्ते नवगछिया आयेगा, इससे लोगों को प्रति किलो एक रुपये का बोझ बढ़ेगा. अजय का कहना है आलू का भाव पश्चिम बंगाल में ही बढ़ा है.