भागलपुर: डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी पदाधिकारियों को जनशिकायत के आवेदनों के निबटारे में गंभीरता बरतने का निर्देश दिया. सोमवार को डीआरडीए सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक में उन्होंने जिलास्तरीय पदाधिकारियों को जनशिकायत के आवेदनों के निबटारे में हो रहे विलंब को गंभीरता लिया और अविलंब इसे शून्य करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा बैठक में एमजेसी, सीडब्लूजेसी व लोकायुक्त के लंबित मामलों की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान बताया गया कि एमजेसी के 10, सीडब्लूजेसी के 41 व लोकायुक्त के नौ मामले जिला में लंबित हैं. डीएम डॉ यादव ने सभी लंबित मामलों में अपेक्षित कार्रवाई का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया.
उन्होंने अच्छे से अपना कार्य निष्पादित करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत और काम में रुचि नहीं लेने वाले कर्मियों को दंडित करने का भी निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया. बैठक में अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्यामल किशोर पाठक सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.