लोहिया पुल : मरम्मत के लिए 68.61 लाख रुपये आवंटित

भागलपुर : लोहिया पुल के लिए 68.61 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. एक बार फिर इसके मरम्मत की उम्मीद बनी है. पिछले ढाई -तीन साल में छह बार टेंडर निकाला गया मगर ठेकेदारों ने दिलचस्पी नहीं दिखायी. इधर, अभी यह भी तय होना बाकी है कि मरम्मत कौन कराएगा. प्रधान सचिव ने रखरखाव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2019 9:08 AM

भागलपुर : लोहिया पुल के लिए 68.61 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. एक बार फिर इसके मरम्मत की उम्मीद बनी है. पिछले ढाई -तीन साल में छह बार टेंडर निकाला गया मगर ठेकेदारों ने दिलचस्पी नहीं दिखायी. इधर, अभी यह भी तय होना बाकी है कि मरम्मत कौन कराएगा. प्रधान सचिव ने रखरखाव के लिए पीडब्ल्यूडी को सौंपा है.

यह अब एनएच के लिए डिक्लियर हुआ है. मगर, नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से हैंडओवर -टेकओवर भी नहीं हो सका है. दोनों विभाग अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाल रहे हैं. मरम्मत पर करीब 1.13 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. इतनी ही राशि का टेंडर निकाला गया था.
13 साल से नहीं हुई मरम्मत : लोहिया पुल साल 2006 में चालू हुआ. लेकिन, इस पुल का 13 सालों तक रखरखाव नहीं हुआ. रेलवे, पथ निर्माण विभाग और पुल निर्माण निगम एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे थे. तीन साल पूर्व इस पुल के रखरखाव की जिम्मेदारी एनएच-80 को सौंपी गयी. फिर पीडब्ल्यूडी को सौंप दी गयी. दुरुस्तीकरण के लिए एनएच विभाग द्वारा पहले 85 लाख फिर 1.13 करोड़
रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया. छह बार टेंडर भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version