भागलपुर: बूढ़ानाथ महादेव मंदिर न्यास की विवादित जमीन पर धारा 144 के लागू होने के बाद भी निर्माण कार्य जारी है. विवादित जमीन पर पुलिस की तैनाती भी है, लेकिन भू-माफिया पुलिस की मिली-भगत से निर्माण कार्य करा रहे हैं.
जमीन पर शेड देने के लिए एसबेस्टस और पाइप गिराया गया है. जमीन पर कार्य न हो, इसके लिए बुधवार को ही आदमपुर थाना से एएसआइ व पुलिसकर्मियों की तैनाती विवादित जमीन पर कर दी गयी थी. लेकिन माफिया तैनात पुलिसकर्मियों को मिला कर जमीन पर निर्माण करवा रहे हैं.
आदेश शिक्षा विभाग के बरामदे पर रहने का : इसकी सूचना पाकर जब विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती गुरुवार को विवादित स्थल पर पहुंचे तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये. एएसआइ ने कहा कि बारिश से बचने के लिए शेड बन रहा है, क्योंकि जमीन पर पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे है. इस दौरान अगर बारिश आ गयी तो वे कहां रहेंगे. इस कारण शेड बन रहा है. जबकि शिक्षा विभाग के बरामदे पर पुलिस को रहने का आदेश हुआ है. इंस्पेक्टर को देख आनन-फानन में शेड बनाने का काम रोक दिया गया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को ताकीद की कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य जमीन पर किसी पक्ष से न हो.
भू-माफिया, पुलिस और प्रशासन का गंठजोड़ : इस जमीन की खरीद-फरोख्त में भू-माफिया, पुलिस और प्रशासन के गंठजोड़ का खुलासा हुआ है. जमीन पर केस चल रहा है. फिर भी उसकी रजिस्ट्री हो गयी. पुलिस की मौजूदगी में धारा 144 के बाद भी निर्माण कार्य का होना इस गंठजोड़ को और भी पुष्ट करता है. उल्लेखनीय है कि बूढ़ानाथ महादेव न्यास के पदेन अध्यक्ष एसडीओ हैं. फिर भी मंदिर की करोड़ों की जमीन की खरीद-फरोख्त में माफिया लगे हैं.
हर हाल में बचेगी बूढ़ानाथ मंदिर न्यास की जमीन : आइजी
पूरे मामले को लेकर बूढ़ानाथ महादेव न्यास के मैनेजर बाल्मिकी सिंह गुरुवार को जोनल आइजी बीएस मीणा से मिले. मैनेजर ने पूरे प्रकरण से आइजी को अवगत कराया और कहा कि मंदिर की जमीन को भू-माफिया हड़पने में लगे हैं. गलत तरीके से रजिस्ट्री करवा कर उस पर निर्माण करवा रहे हैं. जबकि जमीन पर 144 लागू है. आइजी ने मैनेजर को भरोसा दिलाया कि वे पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं. हर हाल में मंदिर न्यास की जमीन बचेगी, उसे कोई गलत तरीके से हड़प नहीं सकता है.