14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला पार्षद पर हमले का: बटुल की पत्नी और बेटा पर लगा था आरोप

भागलपुर: मुअज्जमचक की साढ़े पांच कट्ठे की जिस जमीन को लेकर पार्षद पति-पार्षद समेत तीन पर फायरिंग हुई, उस जमीन को लेकर पहले भी एक की हत्या हो चुकी है. 2011 में करोड़ी बाजार में बटुल नामक एक व्यक्ति की हत्या उसी जमीन के विवाद को लेकर हो चुकी है. बटुल फायरिंग कांड के दोनों […]

भागलपुर: मुअज्जमचक की साढ़े पांच कट्ठे की जिस जमीन को लेकर पार्षद पति-पार्षद समेत तीन पर फायरिंग हुई, उस जमीन को लेकर पहले भी एक की हत्या हो चुकी है. 2011 में करोड़ी बाजार में बटुल नामक एक व्यक्ति की हत्या उसी जमीन के विवाद को लेकर हो चुकी है. बटुल फायरिंग कांड के दोनों आरोपी टिंकू और अमजद कापिता चांद कौसर का सौतेला भाई था. बटुल ने उक्त जमीन बेची थी. उसकी दो पत्नी थी. बटुल ने जमीन बेच कर एक पत्नी को पैसे दिये. इसी दौरान उसकी हत्या हो गयी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

बाद में सौतेले भाई चांद कौसर के बयान पर पुलिस ने दूसरी पत्नी और पुत्र को बटुल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. दोनों सौतेले भाइयों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद भी हुआ था. दोनों पक्षों की ओर से कोर्ट में केस भी किया गया था. बाद में बटुल की दूसरी पत्नी से चांद कौसर ने उक्त जमीन को खरीद लिया और उस पर एक झोपड़ी बना दी.

फिरोज के लिए काम करता है टिंकू व अमजद
चांद कौसर का पुत्र व फायरिंग कांड का आरोपी टिंकू पर पूर्व में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वहीं अमजद की भी आपराधिक पृष्ठ भूमि का पुलिस पता लगा रही है. सूत्रों ने बताया कि टिंकू और अमजद ने फिरोज गैंग से हाथ मिला है. दोनों फिरोज के लिए काम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें