भागलपुर: शिक्षक नियोजन कैंप के तहत बुधवार को जिला स्कूल, नवस्थापित जिला स्कूल, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला व सीएमएस उच्च विद्यालय में प्रखंड नियोजन इकाई कैंप लगाया जायेगा.
जबकि पंचायत नियोजन इकाई के लिए 21 व 23 जुलाई को 16 प्रखंड के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय में कैंप आयोजित किया जायेगा. कैंप में पूर्व की शेष मेधा सूची के अनुसार जहां तक नियोजन किया गया है, उससे नीचे वाले अभ्यर्थी का नियोजन किया जायेगा.
इसमें सामाजिक विज्ञान, अंगरेजी, गणित, संस्कृत, हिंदी व विज्ञान विषय के शेष पदों पर नियुक्ति की जायेगी. डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने बताया कि कैंप में अभ्यर्थी के देर से आने पर उनका दावा नहीं रहेगा. कैंप सुबह 10.30 से शाम चार बजे तक चलेगा.