9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या

नवगछिया : वगछिया पुलिस जिले के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के कदवा ओपी अंतर्गत जंगली मंडल टोला में दबंगों ने नरसंहार की नीयत से एक ही परिवार के लोगों पर हमला बोल कर पिता-पुत्र की हत्या कर दी. वहीं उसी परिवार की एक महिला सहित दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज मधेपुरा जिले […]

नवगछिया : वगछिया पुलिस जिले के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के कदवा ओपी अंतर्गत जंगली मंडल टोला में दबंगों ने नरसंहार की नीयत से एक ही परिवार के लोगों पर हमला बोल कर पिता-पुत्र की हत्या कर दी. वहीं उसी परिवार की एक महिला सहित दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज मधेपुरा जिले के चौसा अस्पताल में चल रहा है. परिवार के अन्य सदस्यों ने अपनी जान भाग कर बचायी.

जबकि पिता बिंदेश्वरी मंडल (74) और पुत्र उपेंद्र मंडल (45) की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं उपेंद्र मंडल के पुत्र लब्बो कुमार (17) और सुनीता देवी घटना स्थल पर गंभीर रूप स घायल हो गये.

लाठी डंडे से की वृद्ध की पिटाई : घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा और दोनों गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मधेपुरा के चौसा अस्पताल में भेजा गया. शवों के साथ नवगछिया पहुंचे बिंदेश्वरी मंडल के पुत्र गौरी मंडल ने नवगछिया के थानाध्यक्ष रंजन कुमार

के समक्ष 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. गौरी मंडल ने बताया कि वे लोग अपने तीन एकड़ खेत के पास ही घर बना कर रहते हैं. सुबह सात बजे उसका पुत्र त्रिवेणी मंडल खेत को अपने ट्रैक्टर से जोत रहा था. इसी क्रम में मौके पर हरवे हथियार से लैस होकर करीब 15 लोग पहुंचे और त्रिवेणी को ट्रैक्टर रोकने के लिए कहा. जैसे ही त्रिवेणी ने ट्रैक्टर रोका हमलावर उससे उलझ गये. गौरी मंडल ने कहा कि उस वक्त उनके पिता घर पर ही थे. दबंगों को देखते ही वे उसके पास पहुंच गये. हमलावरों ने वृद्ध बिंदेश्वरी मंडल पर गोली चला दी. गोली हाथ में लगी. इसके बाद हमलावर वृद्ध को लाठी से पीटने लगे.

सबको मारने के मूड में आये थे दबंग

बिंदेश्वरी मंडल का दूसरा पुत्र उपेंद्र मंडल भी वहां पहुंचा. हमलावरों ने उस पर भी लाठी बरसाना शुरू कर दिया और इसी क्रम में उसके पेट में गोली मार दी. दोनों घटना स्थल पर ही ढेर हो गये. इसके बाद हमलवारों ने घर की ओर रुख किया. गौरी मंडल की पत्नी सुनीता देवी घर के बाहर थी. हमलावरों ने फरसे से उसके सर पर प्रहार किया. इस दौरान गौरी मंडल का भतीजा वहां आया तो उस पर भी हमलावरों ने लाठी से प्रहार कर अधमरा कर दिया. गौरी मंडल ने कहा कि उसके परिवार में कुल 16 सदस्य हैं. हमलावरों के तेवर को देखते हुए सबों ने भाग कर अपनी जान बचायी. हमलावर पूरे परिवार का नरसंहार करने के मूड में दिख रहे थे.

प्रशासन ने दिया था मालिकाना हक

गौरी मंडल के बयान पर जंगली टोला के ही सिको मंडल, भूमि मंडल, उमेश मंडल, चूनो मंडल, संजय मंडल, नन्हकू मंडल, हूलो मंडल, कदवा के ही तिनघरिया बिंदटोली निवासी एतवारी मंडल, दासो मंडल, नन्हकू मंडल व एतवारी मंडल का तीन पुत्र सहित 15 लोगों को नामजद किया गया है. गौरी मंडल ने कहा कि आरोपियों के साथ उसका पुराना जमीन विवाद चल रहा था. जिस जमीन पर वे रहते हैं तीन साल पहले तक उस जमीन पर विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में था. इन दिनों उक्त जमीन का मालिकाना हक बिंदेश्वरी मंडल को प्रशासन द्वारा दिया गया था. लेकिन दबंग उक्त जमीन से मोह छोड़ने को तैयार नहीं थे. इसी कारण से दबंगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.

जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए दियारा इलाके में सघन छापेमारी कर रही है.

शेखर कुमार, एसपी, नवगछिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें