भागलपुर: नुरपूर मध्य विद्यालय में राज कुमार मंडल की हत्या किये जाने मामले में बुधवार को अपराधियों को पकड़ने के लिए मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिर्जापुर गांव में छापेमारी किया.
करीब दो घंटा तक छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. थानाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि अपराधी अपने -अपने घरों से फरार है. छिपनेवाले गुप्त स्थानों पर भी छापेमारी की गयी. लेकिन वहां से भी अपराधी फरार हैं. अब मोबाइल कॉल डिटेल से अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. राज कुमार मंडल की हत्या मंगलवार को अपराधियों ने कर दी थी. पुलिस को लाश नुरपूर मध्य विद्यालय के बरामदे पर मिली थी.
इस बाबत मृतक की पत्नी भौरी देवी ने पुलिस को बताया था कि धीरज यादव ने प्रसाद खाने के बहाने से मधुसुदनपुर बुलाया था. धीरज और उसके साथी रंजीत यादव, सुबोध यादव, विशो यादव, छोटू यादव, ब्यास व अमित ने हत्या कर दी. हत्या मामले में भौरी ने उक्त लोगों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.