भागलपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12 वीं के रिजल्ट पर आपत्ति दर्ज करनेवाले विद्यार्थियों को अब तक रिजल्ट प्राप्त नहीं हो पाया है. जिले के विभिन्न स्कूलों के 3794 विद्यार्थियों ने आपत्ति दर्ज करायी है. इनमें विज्ञान, वाणिज्य व कला तीनों संकायों के विद्यार्थी हैं.
विज्ञान के विद्यार्थी सर्वाधिक हैं. वे रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं. रिजल्ट में जितना विलंब हो रहा है, छात्रों की चिंता उतनी ही बढ़ती जा रही है.
जिन छात्रों को परीक्षा में असफलता हाथ लगी है, वे इस बात से संशय में हैं कि वे दोबारा 12वीं की तैयारी करे या नहीं. स्कूलों और कॉलेजों ने छात्र-छात्राओं से आपत्ति प्राप्त कर बीएसइबी को डीइओ कार्यालय के माध्यम से भेज दिया है, लेकिन अभी तक रिजल्ट में सुधार कर बीएसइबी ने स्कूलों और कॉलेजों को नहीं भेजा है. छात्र-छात्राएं परेशान हैं. रिजल्ट नहीं मिलने पर पार्ट वन में नामांकन नहीं हो पायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय इस संदर्भ में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.