आज गया पैसेंजर, कल गरीब रथ 15 को फरक्का व सियालदह रद्द

भागलपुर : सीतारामपुर-झाझा एवं गुमानी-मालदा सेक्शन में फिर फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक रहने के कारण बुधवार को 53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर रद्द रहेगी. वहीं गुरुवार को भागलपुर से 22405 गरीब रथ सहित 53404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर व 533497-98 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर नहीं चलेगी. शुक्रवार को 13483 फरक्का एक्सप्रेस व 13119 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित 53479-80 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2019 2:03 AM

भागलपुर : सीतारामपुर-झाझा एवं गुमानी-मालदा सेक्शन में फिर फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक रहने के कारण बुधवार को 53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर रद्द रहेगी. वहीं गुरुवार को भागलपुर से 22405 गरीब रथ सहित 53404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर व 533497-98 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर नहीं चलेगी.

शुक्रवार को 13483 फरक्का एक्सप्रेस व 13119 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित 53479-80 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर व 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन भी रद्द रहेगी. इधर, मंगलवार को 14003 मालदा-न्यू देहली एक्सप्रेस रद्द रही. 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस मंगलवार को सियालदह से ही डेढ़ घंटे देरी से खुलीथी, जिससे यह ट्रेन भागलपुर निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सकी. बुधवार को 14055 डिब्रूगढ़-देहली ब्रह्मपुत्र मेल एवं 53030 डाउन भागलपुर-आजिमगंज कटुआ पैसेंजर एक घंटे नियंत्रित होकर चलायी जायेगी.

अप फरक्का एक्सप्रेस में नो रूम: होली त्योहार के चलते मालदा से चलकर न्यू देहली को जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस में मंगलवार को स्लीपर एवं एसी थ्री श्रेणी कोच की सीटें फुल रहीं. टू-एसी श्रेणी के कोच में टिकटों की लंबी वेटिंग रही. दरअसल, होली को कुछ दिन ही शेष बचे हैं. घर लौटने वालों की संख्या बढ़ गयी है. लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, इलाहाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले इस ट्रेन में नो रूम की स्थिति बनी रही.

Next Article

Exit mobile version