भागलपुर: सांसद ने रविवार को तिलकामांझी में पड़नेवाले एनएच-80 (परिवर्तित नाम एनएच-33) के हिस्से का निरीक्षण किया और गड्ढों को देख एसएच के इंजीनियरों के प्रति नाराजगी व्यक्त की. मौके पर उन्होंने इंजीनियरों को फटकार भी लगायी और बरसात से पहले तिलकामांझी से जीरोमाइल के बीच सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
सांसद के सड़क निरीक्षण की सूचना मिलते ही कार्यपालक अभियंता छोटे लाल भी मौके पर पहुंचे और सड़क मरम्मत बरसात से पूर्व कर लेने का आश्वासन दिलाया.
इससे पूर्व सांसद ने शाहनवाज हुसैन ने परिसदन में राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर के इंजीनियरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि इस साल एनएच के लिए जितना पैसा स्वीकृत हुआ है, इससे पहले कभी नहीं हुआ. शहर की लाइफ लाइन होने के बाद भी इस सड़क की स्थिति खराब है. एनएच विभाग की छवि पब्लिक के बीच बेहतर नहीं है.
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी एनएच की स्थिति को देख नाराजगी व्यक्त की थी. ठेकेदार को तो मुख्यमंत्री की नाराजगी का असर नहीं पड़ता है. कम से कम आप लोग (इंजीनियर) तो अपने में सुधार लायें. बैठक में सांसद ने एनएच के हरेक पार्ट में चल रहे कार्यो की समीक्षा की.
और उन्हें कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. कार्यपालक अभियंता व उनके इंजीनियरों की टीम सांसद को निर्माणाधीन कार्यो से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इंजीनियर समय से मजबूतीकरण के साथ सड़क बनाये. सड़क फोर लेन हो, इसके लिए मंत्रालय में प्रयास कर रहे हैं. बैठक में इंजीनियर सुधीर कुमार, मनोज कुमार, परमानंद सिंह, आदि उपस्थित थे.