21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू हो सकती है स्पष्टीकरण की जांच

भागलपुर: सुंदरवती महिला कॉलेज नामांकन में आरक्षण की अवहेलना के आरोप के मद्देनजर कॉलेज की प्राचार्या द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण की जांच सोमवार से शुरू होने की संभावना है. टीएमबीयू के कुलपति का निर्देश है कि नयी कमेटी अविलंब जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करे. नयी जांच कमेटी न केवल स्पष्टीकरण की जांच करेगी, बल्कि पूर्व में […]

भागलपुर: सुंदरवती महिला कॉलेज नामांकन में आरक्षण की अवहेलना के आरोप के मद्देनजर कॉलेज की प्राचार्या द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण की जांच सोमवार से शुरू होने की संभावना है. टीएमबीयू के कुलपति का निर्देश है कि नयी कमेटी अविलंब जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करे.

नयी जांच कमेटी न केवल स्पष्टीकरण की जांच करेगी, बल्कि पूर्व में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट की भी पड़ताल करेगी.उम्मीद की जा रही है कि नयी कमेटी की नजरों से न तो, पूर्व में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट में गलतियां पायेगी और न ही प्राचार्या द्वारा सौंपे गये स्पष्टीकरण की कमी छिप सकेगी.

वैसे जांच रिपोर्ट व स्पष्टीकरण में कोई गलती व चूक है, इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है. नयी कमेटी संभावित गलती व चूक तलाशने का काम भी करेगी. उल्लेखनीय है कि एसएम कॉलेज नामांकन में आरक्षण की अवहेलना का आरोप की जांच रिपोर्ट में यह कहा गया है कि आरक्षण की अवहेलना व्यापक पैमाने पर हुई है.

रिपोर्ट का खुलासा होने के बाद कॉलेज की प्राचार्य डॉ निशा राय का कहना था कि जांच रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है. स्पष्टीकरण की जांच की नयी कमेटी में प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन, सबौर कॉलेज के प्राचार्य डॉ जर्नादन शर्मा, सिंडिकेट सदस्य डॉ सुरेंद्र अनल, साइंस डीन डॉ आरपी उपाध्याय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें