13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले लोहापट्टी, फिर कलाली-सूता पट्टी और अब वेरायटी चौक पर बहने लगा नाले का गंदा पानी

अब शहर की जान वेराइटी चौक पर निगम हुआ मेहरबान! भागलपुर : मुख्य बाजार क्षेत्र में जलजमाव की समस्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. पहले से ही लोहापट्टी के कारोबारी परेशान हैं. फिर सूतापट्टी-कलाली, आनंद चिकित्सालय रोड और अब बाजार का मध्य हिस्सा वेराइटी चौक जलजमाव की चपेट में आ चुका है. […]

अब शहर की जान वेराइटी चौक पर निगम हुआ मेहरबान!

भागलपुर : मुख्य बाजार क्षेत्र में जलजमाव की समस्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. पहले से ही लोहापट्टी के कारोबारी परेशान हैं. फिर सूतापट्टी-कलाली, आनंद चिकित्सालय रोड और अब बाजार का मध्य हिस्सा वेराइटी चौक जलजमाव की चपेट में आ चुका है. शुक्रवार को नाले के पानी से हजारों ग्राहकों को गुजरना पड़ा. दुकानदारों ने बताया कि लोहापट्टी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला का निर्माण बेतरतीब तरीके से हो रहा है. इसी का खामियाजा वेराइटी चौक के दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है.
20 फीसदी तक पड़ेगा कारोबार पर असर : इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी नवनीत ढांढानिया ने बताया कि वेराइटी चौक पर बरसात के दिनों में भी जलजमाव की समस्या नहीं होती थी. नगर निगम की लापरवाही से पहली बार सूखे में जलजमाव हो रहा है. इसके कारण सड़ांध चारों तरफ फैल रही है. यदि कोई उपाय नहीं किया गया, तो लग्न के 20 फीसदी कारोबार पर असर पड़ेगा.
रोज होता है 10 करोड़ का कारोबार, पर सुविधा कुछ भी नहीं
झारखंड और बंगाल से भी आते हैं खरीदार
मंदिर के आसपास बह रहा गंदा पानी : जेनरल स्टोर कारोबारी दीपक सानन ने बताया कि वेराइटी चौक केवल मुख्य बाजार नहीं, बल्कि पूरे शहर का नाक है. बाजार के कारोबार के साथ-साथ लोगों की श्रद्धा को ठेस लग रही है. दुग्धेश्वरनाथ मंदिर के आसपास गंदा पानी बह रहा है. इससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोहापट्टी में नाला निर्माण का काम चल रहा है. इस कारण नाले का पानी उलटा बहने लगा और जलजमाव की समस्या हो गयी. इसका समाधान शीघ्र कराया जायेगा.
महेश प्रसाद, स्वास्थ्य प्रभारी, नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें