Advertisement
भागलपुर : एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंच की जांच
एसएसपी ने कहा, जिलाध्यक्ष के घर चोरी करने वालों की पहचान हो गयी है, जल्द होगा खुलासा भाजपा जिलाध्यक्ष के घर लाखों की चोरी का मामला इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला गैंग राज्य ही नहीं पूरे देश में सक्रिय भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी के रहने वाले भाजपा […]
एसएसपी ने कहा, जिलाध्यक्ष के घर चोरी करने वालों की पहचान हो गयी है, जल्द होगा खुलासा
भाजपा जिलाध्यक्ष के घर लाखों की चोरी का मामला
इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला गैंग राज्य ही नहीं पूरे देश में सक्रिय
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी के रहने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय के घर हुए लाखों की चोरी के मामले में गुरुवार को एफएसएल (फॉरेंसिक) की टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल की जांच की. जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल पर करीब तीन घंटे तक बारीकी से फिंगर प्रिंट लिए और फोटोग्राफी करवाई.
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वालों ने जिस तरह से चोरी किया है यह तरीका राज्य समेत देश के अन्य शहरों में एक विशेष गिरोह इसी तरह घटना को अंजाम देता है. उधर मामले में जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय के बयान पर केस दर्ज किया गया है. घटना में एक लाख नगद समेत जेवरात का नुकसान दिखाया गया है.
चोरी की घटना के बाद गुरुवार दोपहर एफएसएल की टीम भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय के घर पहुंची. टीम ने घर के दीवारों, अलमीरा और चोरों द्वारा हाथ लगाए गए गहनों के डब्बों समेत चोरों द्वारा लाए गए लोहे के रॉड और कैंची पर मौजूद फिंगर प्रिंट के निशान को कैद किया.
इसके अलावा घटनास्थल पर बिखरे सामानों और अलमारी के टूटे तालों की फोटो भी करायी गयी. इसके अलावा डॉग स्क्वॉड की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. जांच के दौरान मौके पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी भी मौजूद थे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से इलाके में लगातार हो रही चोरियों के बाद भी इलाके में पुलिस गश्त नहीं बढ़ायी गयी थी. लोगों ने कहा कि अगर पुलिस इलाके में होने वाली चोरियों से सबक लेकर इलाके में सख्त निगरानी करती तो बड़ी घटना को रोका जा सकता था. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिस गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है उनकी पहचान की जा चुकी है. पुलिस जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement