नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा पुवारी टोला में शनिवार की देर रात दबंगों ने पूर्व मुखिया सत्यनारायण ठाकुर के घर पअंधाधुंध फायरिंग की. पूर्व मुखिया के पुत्र किसान निर्मल ठाकुर बाल-बाल बच गये. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा रंगरा गांव दहल उठा. गोलियों की आवाज सुनकर लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये.
निर्मल ठाकुर के परिवार के सभी लोग भयभती हो गये. गोलीबारी के बाद सभी हमलावर वहां से निकल गये. निर्मल ठाकुर ने इसकी सूचना मोबाइल से रंगरा थाना को दी. थानाध्यक्ष कौशल कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे और छानबीन की. घटनास्थल से दो खोखे बरामद हुए. निर्मल ठाकुर के बयान पर रंगरा थाने में गांव के ही पंकज ठाकुर, उसकी पत्नी वंदना ठाकुर और उसके दो निजी अंगरक्षकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रंगरा पुवारी टोले में शनिवार को आधी रात के बाद दिया घटना को अंजाम
क्या है मामला : रंगरा थाने में दीये अपने आवेदन में निर्मल ठाकुर ने कहा है कि शनिवार की देर रात लगभग 12:30 बजे गांव के ही दबंग पंकज ठाकुर, उसकी पत्नी वंदना ठाकुर और उसके दो निजी अंगरक्षक हथियार से लैस होकर मेरे घर पर आ धमके. वे लोग मेरे घर के बाहरी दरवाजे को तोड़ कर चहारदीवारी के अंदर घुस गये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. मैं अपने बाहरी कमरे में सोया हुआ था. दो गोली मेरे बगल से होकर गुजरी. इसके बाद मैं वहां से भागा और आंगन में छिप कर जान बचायी. गोलीबारी से मेरी बीमार पत्नी बेहोश हो गयी. घर के लोग डर से पूरी रात सहमे रहे. इधर इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
रंगरा के थाना अध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखे बरामद हुए हैं. मामले की तहकीकात की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.