कहलगांव : मुफलिसी और अभाव के बावजूद कहलगांव की मिट्टी से लगातार राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी निकल रहीं हैं. पिछले साल यहां की तीन बेटियां राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई थीं, तो इस बार चार बेटियाें ने यह उपलब्धि हासिल की है. सभी की उम्र 13 से 15 वर्ष है. इनका चयन हाल ही में पटना में आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में इनके शानदार प्रदर्शन के बाद हुआ है. 15 से 17 जून तक मेरठ में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्गों में ये दांव आजमायेंगी. प्रीतम कुमारी (50 किग्रा), रेशम कुमारी (33 किग्रा), निशा कुमारी (42 किग्रा) व बरखा रानी (39 किग्रा) का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
Advertisement
कहलगांव की मिट्टी से निकलीं कुश्ती की चार राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी, मेरठ में परचम लहराने को आतुर
कहलगांव : मुफलिसी और अभाव के बावजूद कहलगांव की मिट्टी से लगातार राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी निकल रहीं हैं. पिछले साल यहां की तीन बेटियां राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई थीं, तो इस बार चार बेटियाें ने यह उपलब्धि हासिल की है. सभी की उम्र 13 से 15 वर्ष है. इनका चयन […]
गांव में ही करती हैं प्रैक्टिस : प्रीतम, रेशम, निशा व बरखा रानी कहती हैं वे गांव में ही अपनी सहेलियों या बहनों के साथ रियाज करती हैं. अखाड़े पर तो स्थानीय या जिलास्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद ही उतर पाती हैं. बता दें कि इन बेटियों के माता-पिता खेतिहर मजदूर हैं. शंकर पासवान की 10 संतानों में एक प्रीतम कुमारी उच्च विद्यालय बुद्धुचक में नौवीं कक्षा की छात्रा है. पिता खेतिहर मजदूर हैं. घर की माली हालत यह है कि पिता जिस दिन मजदूरी नहीं करते हैं, उस दिन घर का चूल्हा नहीं जलता. ग्रामीण सह गुरु सिकंदर यादव से प्रीतम कुश्ती के गुर सिख रही है.
स्कूलों में भी कुश्ती के प्रति रुझान नहीं
मवि किशनदासपुर की अाठवीं कक्षा की छात्रा रेशम, उवि दयालपुर की छात्रा निशा, उवि बुद्धुचक की नौवीं कक्षा की प्रीतम व मवि दयालपुर में दसमी कक्षा की बरखा रानी कहती हैं- काश! स्कूलों में अखाड़े की व्यवस्था होती, तो और भी छात्राएं कुश्ती के प्रति प्रोत्साहित होतीं. चयनित चारों बेटियां मेरठ में भी परचम लहराने को लेकर उत्साहित हैं.
पिछले साल भी नेशनल खेलने गयी थीं तीन बेटियां
जिला कुश्ती संघ के सचिव नारद यादव व कोच अंबिका मंडल ने बताया कि 15 से 17 जून तक मेरठ में आयोजित नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में जिले की तीन बेटियाें के साथ किशनदासपुर गांव के गुरजू यादव के पुत्र रोशन कुमार भी फ्री स्टाइल व रोमन ग्रीक कुश्ती में भाग लेगा. 12 जून को ये कहलगांव से रवाना होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement