Advertisement
खुलेआम हो रहा अवैध खनन, चौकीदार वसूल रहे पैसे, वीडियो वायरल
भागलपुर : जगदीशपुर थाना के इशारे पर थाना क्षेत्र के ही एक प्रतिबंधित घाट से हर रोज सैकड़ों ट्रैक्टरों के अवैध खनन और चौकीदारों द्वारा उक्त अवैध बालू खनन कर ले जानेवाले ट्रैक्टरों से हो रही अवैध वसूली ने एक बार फिर खाकी पर दाग लगा दिया. मामले का खुलासा तेजी से वायरल हो रहा […]
भागलपुर : जगदीशपुर थाना के इशारे पर थाना क्षेत्र के ही एक प्रतिबंधित घाट से हर रोज सैकड़ों ट्रैक्टरों के अवैध खनन और चौकीदारों द्वारा उक्त अवैध बालू खनन कर ले जानेवाले ट्रैक्टरों से हो रही अवैध वसूली ने एक बार फिर खाकी पर दाग लगा दिया. मामले का खुलासा तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो साफ तौर पर कर रहा है. हालांकि वीडियो कब की है इस बात की पुष्टी नहीं हो पा रही है.
वीडियो के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर घाट पर ट्रैक्टरों की कतार खुलेआम अवैध बालू लोड कर तेजी से नदी के बीच निकलकर बांध पर आती है.और खाकी में तैनात जगदीशपुर थाना के दो चौकीदारों को नजराने के तौर पर पैसे देकर आराम से निकल जाती है. पैसे नहीं देने वाले ट्रैक्टरों के पीछे पैसे लेने के लिए डंडा लेकर दौड़ रहे एक खाकीधारी को भी साफ तौर पर देखा जा सकता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार विगत दिनों हुई बारिश के बाद थाना क्षेत्र में मौजूद तहसूर बंदोबस्ती घाट जाने का रास्ता खराब होने के बाद इलाके के बालू माफिया अब थाने की मिली भगत से सैदपुर घाट समेत पुरैनी घाट, सलेमपुर घाट, मोहद्दीपुर घाट, हड़वा घाट, तरडीहा घाट आदि (सभी प्रतिबंधित) से खुलेआम अवैध बालू का खनन जारी है. बालू माफिया उक्त बालू को लोकल स्तर के साथ साथ रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागलपुर समेत कजरैली और सजौर में भी खपाया जा रहा है.
हुई थी बंदोबस्ती पर्यावरण विभाग ने नहीं दी स्वीकृति
जानकारों के अनुसार सैदपुर घाट की बंदोबस्ती की गयी थी पर पर्यावरण विभाग की स्वीकृति नहीं मिलने पर उक्त घाट से बालू उठाव पर रोक लगा दिया गया था. मामला कुछ कागजी प्रक्रिया में फंसे होने की वजह से बंदोबस्ती होने के बाद अबतक उक्त घाट से बालू का उठाव शुरू ही नहीं किया गया.
सिंहनान घाट के बालू उठाव पर हाइकोर्ट ने लगा रखी है रोक
बांका जिला स्थित रजौन प्रखंड के सिंहनान घाट पर विगत कुछ वर्षों से हाइकोर्ट से रोक के बाद बालू के उठाव को प्रतिबंधित कर दिया गया है. बता दें कि उक्त घाट से हो रहे बालू उठाव के बाद स्थानीय किसानों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद हाइकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की थी.
तत्कालीन अधिकारियों द्वारा हाइकोर्ट के निर्देश के बाद बालू उठाव पर रोक के लिए घाट पर ही एक पुलिस चौकी बना दी गयी जिसमें दो लोगों को पैसे लेकर घाट से अवैध बालू उठाने की डीलिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि वीडियो में देखे जा रहे दो व्यक्ति घाट पर बने पुलिस चौकी में तैनात सिपाही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement