भागलपुर : बरारी आवास बोर्ड के भवन व फ्लैट पर अवैध तरीके से कब्जा जमाये लोगों की अब खैर नहीं. 176 मकान व फ्लैट पर अवैध तरीके से कब्जा जमाये लोगों को आवास बोर्ड अब जल्द ही फाइनेंसियल नोटिस भेजेगा. बोर्ड की ओर से सात दिनों के अंदर कब्जाधारियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इतना ही नहीं, कब्जाधारियों को फ्लैट व मकान खाली करने के साथ ही उतने दिनों का किराया भी भुगतना होगा.
Advertisement
अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भेजेगा आवास बोर्ड
भागलपुर : बरारी आवास बोर्ड के भवन व फ्लैट पर अवैध तरीके से कब्जा जमाये लोगों की अब खैर नहीं. 176 मकान व फ्लैट पर अवैध तरीके से कब्जा जमाये लोगों को आवास बोर्ड अब जल्द ही फाइनेंसियल नोटिस भेजेगा. बोर्ड की ओर से सात दिनों के अंदर कब्जाधारियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू […]
15 दिनों देना होगा नाेटिस का जवाब
अवैध कब्जाधरियों को बोर्ड द्वारा भेजे गये फाइनेंसियल पेनाल्टी नोटिस का 15 दिनों के अंदर जवाब देना होगा. जवाब नहीं दिये जाने पर मामला विभाग के पटना स्थित सक्षम प्राधिकार की अधीन चला जायेगा. बाद में प्राधिकार के आदेश पर ही कार्रवाई की जायेगी.
135 जर्जर मकान को भी बोर्ड ने किया चिह्नित, यहां रहनेवाले पर होगी कार्रवाई
2016 से ही मुख्यालय में अटकी पड़ी है 134 फ्लैट के आवंटन की फाइल
135 जर्जर भवन व फ्लैट चिह्नित
एक सप्ताह के अंदर लगभग 176 अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भेजा जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. 135 जर्जर आवास को भी चिह्नित किया गया है. इनमें से जो बिल्कुल रहने लायक नहीं है, उनपर विभाग के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
विजय कुमार,कार्यपालक अभियंता आवास बोर्ड, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement