Advertisement
ड्राइवर बन ट्रक ले निकले कहलगांव एसडीपीओ इंट्री के लिए पुलिसवालों को देनी पड़ी रिश्वत
भागलपुर : अोवरलोडिंग के विरुद्ध एसएसपी के निर्देश पर कहलगांव अनुमंडल में पुलिस द्वारा बड़ा अभियान चलाकर बड़े इंट्री पासिंग के खेल का खुलासा किया है. बिचौलियों की तलाश में कहलगांव एसडीपीओ दि लनवाज अहमद खुद ही ड्राइवर बन ट्रक लेकर निकले. इस दौरान उन्होंने मिर्जाचौकी से अपनी यात्रा शुरू की और करीब पांच घंटे […]
भागलपुर : अोवरलोडिंग के विरुद्ध एसएसपी के निर्देश पर कहलगांव अनुमंडल में पुलिस द्वारा बड़ा अभियान चलाकर बड़े इंट्री पासिंग के खेल का खुलासा किया है. बिचौलियों की तलाश में कहलगांव एसडीपीओ दि लनवाज अहमद खुद ही ड्राइवर बन ट्रक लेकर निकले. इस दौरान उन्होंने मिर्जाचौकी से अपनी यात्रा शुरू की और करीब पांच घंटे तक एनएच पर चलते रहे.
इस दौरान उन्होंने पासरों (इंट्री माफिया) को चिह्नित कर रविवार को उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान के दौरान जब एसडीपीओ ट्रक लेकर सड़क पर निकले, तो उस वक्त उन्हें कई जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को नजराना देना पड़ता, तभी उनकी गाड़ी आगे बढ़ने दी गयी. मामले में पुलिस ने गिरोह के चार बड़े चेहरों समेत 12 लाख रुपये से भी अधिक की राशि बरामद कर पासरों की डायरी, इसमें ट्रकों के नंबर के हिसाब-किताब, कई मोबाइल नंबर, भारी संख्या में चेक बुक और एटीएम कार्ड बरामद किये हैं.
मामले में गिरफ्तार लोगों ने कई पुलिस पदाधिकारी समेत डीटीओ, एमवीआइ और माइनिंग कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों के नाम भी बताये हैं.
लालू मंडल के पास मिर्जाचौकी से सबौर तक 80 इंट्री पासिंग का है ठेका
एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को मामले में प्रेस वार्ता कर पूरे खेल का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मिर्जाचौकी से लेकर सबौर तक एनएच 80 पर इंट्री पासिंग का ठेका लेने वाले घोघा निवासी लालू मंडल समेत उसके तीन गुर्गों को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि विशेष निर्देश पर कहलगांव एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने ओवरलोड और अवैध ट्रकों को पास कराने वाले बिचौलियों और उसमें लिप्त पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों का पता लगाने के लिए खुद ही अभियान चलाया. इसमें वह खुद ही कुछ पुलिसकर्मियों के साथ ट्रक चालक बनकर मिर्जाचौकी से लेकर सबौर तक गये.
इस दौरान उन्होंने ट्रकों को पास कराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके जरिये वे घोघा निवासी गिरोह के सरदार लालू मंडल तक पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया. लालू के घर पर छापेमारी के दौरान 12 लाख रुपये से भी अधिक नकद, दर्जनों एटीएम कार्ड और चेक बुक, एक डायरी जिसमें ट्रकों के नंबर समेत पासिंग का सारा हिसाब किताब और ट्रक मालिकों और इससे जुड़े सरकारी लोगों के फोन नंबर भी मिले. इस दौरान पुलिस ने उसके पास से आधा दर्जन से भी अधिक मोबाइल जब्त कर उन्हें जांच के लिए भेज दिया.
सबौर पेट्रोल पंप समेत जगह-जगह पर तैनात मिले माफिया
लालू मंडल ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि जिन ट्रकों को पास कराने का ठेका लिया जाता था, उन्हें पास कराने के लिए मिर्जाचौकी से लेकर सबौर के बीच कई जगहों पर तैनात रहते थे. इनके ट्रकों की नंबरों की सूची होती थी. ट्रकों के बिचौलियों तक पहुंचने पर पासर आदमी सभी ट्रकों को एक साथ जमा करता था और अगले प्वाइंट तक उसे लेकर जाता था.
इसके बाद अगले प्वाइंट पर खड़े व्यक्ति का काम होता था ट्रकों को आगे बढ़ाने का. इस दौरान उसने सबौर पेट्रोल पंप पर भी अपने आदमी को तैनात रखने की बात कही. पूछताछ में लालू ने बताया कि भागलपुर और नवगछिया पुलिस जिला में ऐसे 30-40 माफिया हैं, जोकि इंट्री पास के खेल में शामिल हैं. एसएसपी ने एक-एक कर सभी इंट्री माफिया को गिरफ्तार करने की भी बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement