रंगरा के जहांगीरपुर वैसी के पास मजदूरों ने देखा शव
Advertisement
कोसी नदी में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका
रंगरा के जहांगीरपुर वैसी के पास मजदूरों ने देखा शव नवगछिया : रंगरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर वैसी के पास कोसी नदी से नवगछिया पुलिस ने शनिवार को एक 20-25 वर्ष की महिला का शव बरामद किया. शव लाल रंग की छींटदार साड़ी में लिपटा हुआ था. उसके शरीर में मटमैला रंग का सलवार, काले […]
नवगछिया : रंगरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर वैसी के पास कोसी नदी से नवगछिया पुलिस ने शनिवार को एक 20-25 वर्ष की महिला का शव बरामद किया. शव लाल रंग की छींटदार साड़ी में लिपटा हुआ था. उसके शरीर में मटमैला रंग का सलवार, काले रंग का ब्लाउज और दोनों हाथों में बाला थे. दोपहर करीब एक बजे बाबा विशु राउत पुल के पास काम कर रहे लोगों ने शव देखा, तो नवगछिया एसपी निधि रानी को सूचना दी. एसपी ने नवगछिया के थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह को विजय घाट के पास कोसी नदी के किनारे भेजा.
जबतक पुलिस विजय घाट पहुंची, लाश नदी की धारा में बहते हुए आगे बढ़ चुकी थी. इसके बाद पुलिस नाव से नदी में शव की तलाश करते हुए आगे बढ़ी, तो जहांगीरपुर वैसी के पास शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. आशंका जतायी जा रही है कि महिला की हत्या कर शव बाबा विशु राउत पुल से कोसी नदी में फेंक दिया गया होगा.
थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला की मौत तीन-चार दिन पहले हुई है. पानी में शव रहने के कारण फूल गया है और बदबू भी आ रही है. शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. आसपास के थानों में मृतका का फोटो को भेजा गया है.
लाल रंग की छींटदार साड़ी में लिपटा था शव
20-25 साल की है मृतका
शव की नहीं हो पायी है पहचान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement