14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्जाचौकी से सोमवार को चले ट्रक गुरुवार को जीरोमाइल पहुंचे

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की मरम्मत को लेकर बनायी गयी वन वे ट्रैफिक सिस्टम का असर यह है कि ट्रकों को पांच घंटे का रास्ता 72 घंटे में तय करना पड़ रहा है. गुरुवार शाम चार बजे जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु के एप्रोच पथ पर कतार में खड़ी दर्जन भर ट्रक के चालकों ने यह […]

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की मरम्मत को लेकर बनायी गयी वन वे ट्रैफिक सिस्टम का असर यह है कि ट्रकों को पांच घंटे का रास्ता 72 घंटे में तय करना पड़ रहा है. गुरुवार शाम चार बजे जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु के एप्रोच पथ पर कतार में खड़ी दर्जन भर ट्रक के चालकों ने यह जानकारी दी.
ट्रक चालकों ने बताया कि 21 मई शाम करीब 50 से अधिक ट्रकों का काफिला गिट्टी लोडकर भागलपुर की ओर निकले. 22 मई को भागलपुर शहर में लगे महाजाम के कारण 23 की सुबह तक एक भी ट्रक मिर्जाचौकी शहर से बाहर नहीं निकल पाया. ट्रक चालक रूपेश यादव, संजीव मिस्त्री, ज्ञान मंडल, मो हारुण, असगर समेत अन्य ने बताया कि साथ साथ चल रहे एक दर्जन ट्रकों को मधेपुरा पहुंचना है.
वहां पर पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. ठेकेदार फोन कर परेशान है. हम भी भीषण गर्मी में हताश हो चुके हैं. 72 घंटे तक जाम में फंसे रहने के कारण एक ट्रक को अतिरिक्त 20 लीटर डीजल खर्च करना पड़ गया. ट्रक चालकों की माने तो 21 से 24 मई तक कतार में हजार से अधिक ट्रकें फंसी हुई है. उम्मीद है कि गुरुवार देर रात तक एनएच 31 तक पहुंच जाएंगे.
समस्या यह भी: ट्रक मालिकों के अनुसार ट्रक में काम करनेवाले ड्राइवर, खलासी, मजदूर आदि इस रूट में काम करने से कतराने लगे हैं. कर्मियों का कहना होता है कि विक्रमशिला सेतु रोड में जिस तरह की वे परेशानी झेलते हैं, उस अनुपात में मजदूरी नहीं मिलती है. ट्रक मालिकों का कहना है कि विक्रमशिला सेतु हो या अन्य रूट, ढुलाई का चार्ज अधिक मिलना तो दूर की बात, ढुलाई करने में जितना अधिक समय लग जाता है कि अपेक्षित इनकम भी कम हो जाता है.
सेतु पर चलता रहा ओवरटेक, पुल निर्माण में लगे कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा
गुरुवार को वन वे ट्रैफिक के कारण विक्रमशिला सेतु में वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही. पुल पर तैनात पुलिसकर्मी चार जगह बदले जा रहे एक्सपेंशन ज्वाइंट प्वाइंट पर वाहनों को एक एक कर दोनों आेर से आगे बढ़ा रहे थे. इसी दौरान कई चार पहिया छोटी वाहनें और यात्री बस कतार से निकलकर आगे निकलने की जुगत में लगे रहे.
इस कारण दूसरी ओर से आ रही ट्रक व ओवरटेक कर आगे निकल रहे वाहन आमने सामने खड़े हो रहे थे. साइड में जगह नहीं रहने से काफी देर तक यातायात अटका रहा. वहीं पुलिस की बजाय कई जगह पुल की मरम्मत में लगे कर्मचारियों को जाम हटाते हुए देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें