Advertisement
लोग परेशान, पर 11 माह थूकम फजीहत में मस्त रही नगर सरकार, अब तो रहम करो
भागलपुर : नगर सरकार चुनी जाती है. इसलिए कि शहर का विकास हो, शहर की समस्या का समाधान हो. भागलपुर नगर निगम की नगर सरकार चुने 11 माह हो चुके हैं. लेकिन लग रहा है कि नगर सरकार यहां काम ही नहीं कर रही है. 11 माह की इस नगर सरकार में कोई ऐसा बड़ा […]
भागलपुर : नगर सरकार चुनी जाती है. इसलिए कि शहर का विकास हो, शहर की समस्या का समाधान हो. भागलपुर नगर निगम की नगर सरकार चुने 11 माह हो चुके हैं. लेकिन लग रहा है कि नगर सरकार यहां काम ही नहीं कर रही है. 11 माह की इस नगर सरकार में कोई ऐसा बड़ा काम नहीं हुआ जिसका उल्लेख किया जाये.
वार्ड की गलियों और मुख्य मार्ग में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं हुई. कई वार्ड ऐसे हैं जिसमें हर दिन सफाई तक नहीं होती है. इतने दिन में नगर सरकार आपसी खींचातानी में ही उलझी रही. निगम की इस आपसी खींचातानी में विकास कार्य को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया. शहर में समस्याएं पहले से कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी हैं.
थोड़ी सी बारिश में सड़क पर बहता है नाला का पानी : ड्रेनेज सिस्टम नहीं रहने के कारण शहर में थोड़ी सी बारिश में शहर के कई इलाके में पानी सड़क पर बहने लगता है. कई जगह नाला रहने के बाद नाला का पानी सड़क पर बहता है. यह स्थिति हर नगर सरकार में देखने को मिलती है. लेकिन इसका निदान अभी तक नहीं हो पाया है. बारिश में भोलानाथ पुल की तो नारकीय स्थिति हो जाती है. लोहापट्टी में तो पानी ही पानी हो जाता है. दुकानदारों और लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. बिना बारिश के ही सड़क पर नाला का पानी बहता रहता है. बारिश में तो स्थिति और नारकीय हो जायेगी.
शहर के सभी बड़े नाले में भरा है गाद : शहर के सभी बड़े नाला में गाद भरा है. लेकिन इसकी सफाई सही तरीके से नहीं हो रही है. डिक्सन मोड़ का हथिया नाला की सफाई नहीं हुई है. आधा से अधिक नाला भरा हुआ है. भोलानाथ पुल के से हाेकर जो पानी जाता है, वहां पर भंवरा है. उसे साफ नहीं किया गया है.
पांच सामान्य समिति व सात स्थायी समिति की कई बैठक, पर निर्णय कुछ नहीं : 11 माह वाली इस नगर सरकार में आधा दर्जन से अधिक सामान्य बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई, लेकिन उस पर लिये गये निर्णय में से आधे से अधिक निर्णय पर अमल हुआ ही नहीं. निगम के सामान्य बोर्ड की पांच और स्थायी समिति की बैठक हुई.
1 माह के इस सरकार में एक क्रय समिति की बैठक हुई. लेकिन उसमें लिये गये निर्णय पर कोई अमल नहीं हुआ. एक बार सामान्य बोर्ड की बैठक में ही निगम कर्मियों व मेयर के बीच तल्खी वाले सवाल भी पूछे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement