पांच बच्चे का पिता है दुष्कर्म करने वाला जीजा, पत्नी को छोड़ ममेरी साली के साथ रचाना चाहता था शादी
Advertisement
पहले नाबालिग साली से किया दुष्कर्म, फिर एक माह बाद नशे में करने लगा शादी करने की जिद, भेजा जेल
पांच बच्चे का पिता है दुष्कर्म करने वाला जीजा, पत्नी को छोड़ ममेरी साली के साथ रचाना चाहता था शादी पीड़िता के परिजनों ने आरोपित जीजा को घर में बनाया बंधक किया पुलिस के हवाले भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित मोहवलीचक में रहने वाली एक 12 वर्षीय साली के साथ जीजा ने […]
पीड़िता के परिजनों ने आरोपित जीजा को घर में बनाया बंधक किया पुलिस के हवाले
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित मोहवलीचक में रहने वाली एक 12 वर्षीय साली के साथ जीजा ने एक माह पूर्व दुष्कर्म किया. फिर रविवार को अचानक जीजा शराब के नशे में मोहल्ले में आ धमका और अपनी साली के साथ हमबिस्तर होने की बात कहकर उससे शादी करने की जिद करने लगा. इस बात का पता जब लड़की के परिजनों को लगा तो परिजनों ने जीजा को पहले तो घर में बंधक बनाया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित शराब के नशे में पाया गया. पुलिस ने नाबालिक पीड़िता के बयान पर केस दर्ज आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब के नशे में करने लगा हल्ला. रविवार सुबह अचानक शराब के नशे में रैतु पूरे मोहल्ले में उक्त नाबालिग के साथ अपने संबंध का हल्ला करते हुए लड़की से शादी करने की जिद करने लगा. देखते ही देखते मोहल्ले में चर्चा फैल गयी. यह बात सुनकर पीड़िता की मां ने पूर्णिया में रहने वाले अपने बड़े बेटे को बुला लिया. जिसके बाद परिजनों ने मिलकर रैतु को बंधक बनाया और पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया.
पुलिस द्वारा रैतु को थाना लाये जाने के बाद भारी संख्या में रैतु के लोग भी थाना पहुंच पीड़िता के परिवार पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगे. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 40 वर्षीय रैतु पांच बच्चों का पिता है और अब वह अपनी पत्नी को छोड़कर उनकी बेटी से शादी करना चाहता है.
कमरे में बंद कर किया था दुष्कर्म
थाने के पास ही छात्र को लूट रहे थे बाइक सवार राहगीरों ने पत्थरबाजी कर दोनों लुटेरों को खदेड़ा
वारदात. मोजाहिदपुर थाना के पास रविवार की सुबह करीब पांच बजे हुयी घटना
दक्षिणी हिस्से में पुलिस को चुनौती दे रहे लुटेरे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement