भागलपुर : अमरजीत हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीआइजी और एसएसपी ने हत्या के पीछे रिंकू सिंह और अभिषेक के होने की बात कही थी. मामले में अभिषेक पहले से सलाखों के पीछे था वहीं पुलिस ने रिंकू सिंह और हत्या की सुपारी लेने वाले राणा मियां के एक करीबी शेरू मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मिली जानकारी के अनुसार रिंकू और अमरजीत के बीच ठेकेदारी को लेकर हुए विवाद की बात सामने आयी है.
Advertisement
ठेकेदारी को लेकर अमरजीत और रिंकू के बीच तीन सालों से चल रहा था विवाद
भागलपुर : अमरजीत हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीआइजी और एसएसपी ने हत्या के पीछे रिंकू सिंह और अभिषेक के होने की बात कही थी. मामले में अभिषेक पहले से सलाखों के पीछे था वहीं पुलिस ने रिंकू सिंह और हत्या की सुपारी लेने वाले राणा मियां के एक करीबी शेरू मियां को गिरफ्तार कर […]
सूत्रों के मुताबिक पुलिसिया अनुसंधान में अमरजीत और रिंकू के बीच के रिश्ते के बारे में भी कई बातों पर जांच की गयी. करीब चार-पांच वर्ष पूर्व अमरजीत उर्फ बिट्टू और रिंकू सिंह एक साथ पार्टनरशिप में ठेकेदारी करते थे. अमरजीत की शादी के बाद तीन साल पूर्व ही अमरजीत और रिंकू के बीच
ठेकेदारी को लेकर विवाद होने की वजह से दोनों की पार्टनरशिप टूट गयी थी.
जिसके बाद से दोनों के बीच अनबन चलती थी. एक ही नेचर का ठेका लेने की वजह से कई बार अमरजीत और रिंकू आमने सामने भी हुए. कुछ करीबी का मानना है कि पिछले कुछ माह से अमरजीत को कई ठेके मिल गये थे. इससे रिंकू परेशान था. इसी बात को लेकर रिंकू अमरजीत से नाराज चल रहा था. मामले में पुलिस ने इसी बिंदु पर जांच की और रिंकू के मोबाइल का सीडीआर निकाला. इसमें रिंकू के मोबाइल से अभिषेक के स्टाफ लकी के फोन पर दर्जनों बार हुई बातचीत ने पुलिस के सामने शक पैदा किया. इसके बाद पुलिस ने मामले में आगे की जांच करते हुए लकी के नंबर का सीडीआर निकाला. इसमें खंजरपुर के रहने वाले राणा मियां के गुर्गे शेरू मियां का नंबर पाया. पुलिस द्वारा शेरू मियां को गिरफ्तार करने के बाद उसने मामले का खुलासा कर दिया. रिंकू सिंह और लकी के साथ में कई फोटो भी पुलिस के हाथ लगे हैं.
नगर विधायक के साथ रिंकू का फोटो वायरल
अमरजीत हत्याकांड के पीछे रिंकू सिंह की साजिश होने की बात सामने आने और उसे जेल भेजे जाने के बाद से ही नगर विधायक अजीत शर्मा और नामजद आरोपित रिंकू सिंह का साथ में एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही कुछ अन्य तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. इस पर पुलिस की नजर है. वायरल फोटो के बाबत विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं और जनता से मिलने के लिए कई जगह जाते हैं. इस दौरान कई लोग उनके साथ तस्वीर खिंचाते हैं. किसी के माथे पर क्या लिखा है यह कोई कैसे जान सकता है. वैसे भी फोटो खिंचाना गुनाह थोड़े ही न है. यह तस्वीर होगी भी, तो दो-ढाई साल पहले चुनाव के समय की होगी. अमरजीत हत्याकांड मामले में न्याय की जीत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement