17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लफंगे ने छात्रा को अपने घर में बनाया बंधक, की छेड़खानी

सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया हाइस्कूल से घर लौट रही एक छात्रा को एक लफंगे ने अपने घर में बंधक बना लिया. उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. तीन घंटे बाद वह लफंगों के चंगुल से छूटी. इससे पहले लफंगे ने उसे परिजनों को बताने पर जान […]

सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया हाइस्कूल से घर लौट रही एक छात्रा को एक लफंगे ने अपने घर में बंधक बना लिया. उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. तीन घंटे बाद वह लफंगों के चंगुल से छूटी. इससे पहले लफंगे ने उसे परिजनों को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी.

छात्रा की मां ने बाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उसने कहा है कि गुरुवार को उसकी बेटी स्कूल से घर लौट रही थी, तो पसराहा गांव के पूरन दास का बेटा संजीव कुमार उसे खींचते हुए अपने घर ले गया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. उसने लड़की को घर में तीन घंटे तक बंद कर रखा. परिजन जब उसके घर पहुंचे, तो वह मारपीट को उतारू हो गया. उसने फिर से लड़की को उठा ले जाने की धमकी दी. इस घटना से छात्रा और उसके परिवार के सदस्य डरे-सहमे हैं. शुक्रवार को छात्रा डर से स्कूल नहीं गयी.

कहते हैं थानाध्यक्ष : बाथ के थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने कहा कि छानबीन की जा रही है. युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बाथ के करहरिया हाइस्कूल से लौट रही थी छात्रा
विरोध करने पर लड़की के साथ की मारपीट
तीन घंटे बाद छोड़ा, घर में किसी को कहने पर उठा ले जाने और जान से मारने की दी धमकी
छात्रा की मां ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
मनचलों का आतंक : स्कूल जाने से डरती हैं छात्राएं
बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया हाइस्कूल आने-जाने वाली छात्राएं मनचलों से परेशान रहती हैं. जब छात्रा इसका विरोध करती है, तो उठा लेने की भी धमकी मिलती है. मनचलों से तंग आकर कई छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. कई छात्राओं ने बताया कि स्कूल समय में आसपास कई मनचले रहते हैं. वे फब्तियां कसते हैं. विरोध करने पर उठा ले जाने की धमकी देते हैं. कई बार स्कूल के प्राचार्य से भी शिकायत की. स्कूल से छुट्टी के समय छात्राओं को काफी परेशान करते हैं. कुछ छात्राओं ने कहा कि अगर इस तरह की घटना पर रोक लगाने के लिए स्कूल की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया, तो हम लोगों खुद अपनी सुरक्षा में उतरना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें