14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइटी ने 10 कनीय वैज्ञानिकों से की पूछताछ

भागलपुर : बीएयू नियुक्ति धांधली मामले की जांच कर रही एसआइटी के अधिकारी ने गुरुवार को सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक पद पर नियुक्त शिक्षकों से पूछताछ की.उनसे नियुक्ति संबंधित कागजात भी जमा करवाये गये. नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में कनीय वैज्ञानिक से पूछताछ किये गये. एसआइटी के अधिकारी सह घोटाले के अनुसंधान कर्ता डीएसपी […]

भागलपुर : बीएयू नियुक्ति धांधली मामले की जांच कर रही एसआइटी के अधिकारी ने गुरुवार को सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक पद पर नियुक्त शिक्षकों से पूछताछ की.उनसे नियुक्ति संबंधित कागजात भी जमा करवाये गये. नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में कनीय वैज्ञानिक से पूछताछ किये गये. एसआइटी के अधिकारी सह घोटाले के अनुसंधान कर्ता डीएसपी रमेश कुमार के कार्यालय में गुरुवार की शाम करीब चार बजे 10 की संख्या में बीएयू के कनीय वैज्ञानिक पहुंचे थे. बारी-बारी से एसआइटी के अधिकारी ने उनलोगों से पूछताछ की. करीब दो घंटे तक पूछताछ की प्रक्रिया चली.
एसआइटी के अधिकारी डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में कागजात की जांच करने पर कुछ संतोष जनक है, तो कुछ में गड़बड़ी मिल रहे हैं. नियुक्ति प्रक्रिया में जमा किये गये कागजात पर मेधा अंक दिये गये हैं. उस अंक का मिलान जमा किये गये कागजात से किया जायेगा. यह जानने का प्रयास किया जायेगा कि कागजात के अनुरूप मेधा अंक दिये गये हैं कि नहीं. उन्होंने बताया कि असंतोषजनक कागजात की जांच के बाद उनलोगों पर रिपोर्ट तैयार किया जायेेंगे.
इसी आधार पर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है. एसआइटी टीम शीघ्र ही पूरे मामले का पर्दाफाश करने के नजदीक पहुंच गयी है. वहीं, बीएयू के कीट विज्ञान विभाग में कार्यरत नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिकों में पूछताछ को लेकर हड़कंप है. प्रगतिशील प्रशिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने कहा कि कुछ लोगों के कारण उनलोगों को परेशान किया जा रहा है.
पिछले दो वर्षों में उनके कार्योंं से बीएयू का विकास हुआ है. लेकिन एक साजिश के तहत उनलोगों को फंसाया जा रहा है. डॉ संजीव कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, डॉ मुकूल कुमार, रमेश कुमार शर्मा, चंदन किशोर, सुधीर कुमार, आशुतोष सिंह, राजेश कुमार, महेश कुमार सिंह, शुभाशीष सरखेल से पूछताछ की गयी. वहीं अनिल, शब्बीर अहमद व ताजवत इजहार से पूछताछ नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें