10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : …तो इतने दिनों खराब मशीनों से चल रहा था वार्मर वार्ड !

भागलपुर : मायागंज अस्पताल का वार्मर हाउस को सोमवार को अस्पताल अधीक्षक ने तत्कालिक रूप से बंद करवा दिया है. अब सवाल यह है कि, क्या इतने दिनों से खराब मशीनों के सहारे ही यहां आ रहे नवजातों का इलाज मायागंज अस्पताल प्रबंधन कर रहा था. क्या अबतक मासूमों की मौत का इंतजार कर रहा […]

भागलपुर : मायागंज अस्पताल का वार्मर हाउस को सोमवार को अस्पताल अधीक्षक ने तत्कालिक रूप से बंद करवा दिया है. अब सवाल यह है कि, क्या इतने दिनों से खराब मशीनों के सहारे ही यहां आ रहे नवजातों का इलाज मायागंज अस्पताल प्रबंधन कर रहा था.
क्या अबतक मासूमों की मौत का इंतजार कर रहा था, अस्पताल प्रबंधन. सोमवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने रेडिएंट वार्ड का निरीक्षण किया. यहां की कई मशीनें खराब मिलीं. जिसके बाद अधीक्षक ने वार्मर सुविधा बंद करने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पताल में वार्मर मशीन की सप्लाइ करने वाली एजेंसी काे पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि खराब मशीन को ठीक किया जाये. जो मशीन काम के लायक नहीं है उसेबदल दिया जाये.
बता दें कि तीन दिन पहले वार्मर हाउस में बांका फुलवरिया से आयी एक बच्ची की मौत हो गयी थी. परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद पूरे वार्मर हाउस की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया था. इमरजेंसी वार्ड की नर्स ने स्पष्ट रूप से कहा था कि वार्मर चलाने का प्रशिक्षण हमें नहीं मिला है. वहीं, कई मशीन खराब होने की भी बात सामने आयी थी. तापमान में लगातार गड़बड़ी की समस्या बनी हुई थी. जिसके बाद अस्पताल अधीक्षक एक्शन में आये और यह आदेश जारी किया.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अस्पताल प्रबंधन को मौत का इंतजार था. वार्मर हाउस से लगातार शिकायत आ रही थी. बाद में पता चला कि, यहां ड्यूटी पर तैनात नर्सें भी वार्मर चलाने के लिये प्रशिक्षित नहीं हैं. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि, आखिर सारी चीजों की जानकारी होने के बाद भी एक्शन लेने में इतनी देरी क्यों हुई.
बच्चे की मौत की रात गार्ड की भी एक न चली इमरजेंसी वार्ड में तैनात गार्ड की मानें तो बांका की घटना के दिन परिवार के लोग लगातार भटक रहे थे. उसके पास परिवार के लोग आये तो उसने भी नर्स को जगाने का प्रयास किया. लेकिन नर्स ने साफ तौर पर उससे कह दिया कि तुम बस अपने काम से मतलब रखो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें