भागलपुर : गोपालपुर व शाहकुंड प्रखंड के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों का एक-एक माह का वेतन दोनों प्रखंड के बीइओ के कारण रुका हुआ है. सैकड़ों शिक्षक वेतन के लिए परेशान हैं और शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बेफिक्र हैं. बीइओ ने शिक्षा विभाग को शिक्षकों की हर माह भेजी जानेवाली निगेटिव व पॉजिटिव रिपोर्ट अब तक उपलब्ध नहीं करायी है. इस कारण शिक्षा विभाग शिक्षकों को वेतन नहीं दे पा रहा है.
दूसरी ओर शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के डीपीओ ने गोपालपुर व शाहकुंड के बीइओ को पत्र भेजा है. निर्देश दिया है कि अविलंब शिक्षकों की निगेटिव व पॉजिटिव रिपोर्ट उपलब्ध करायें. शिक्षक डीपीओ को फोन कर लगातार शिकायत कर रहे हैं और वेतन भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. गोपालपुर प्रखंड के शिक्षकों का फरवरी और शाहकुंड प्रखंड के शिक्षकों का मार्च का वेतन भुगतान लंबित है. डीपीओ ने बीइओ को स्पष्ट कहा है कि वेतन भुगतान में देरी होने पर अगर किसी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति उत्पन्न होती है, तो इसकी जवाबदेही बीइओ की होगी. बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ, भागलपुर के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ससमय वेतनादि की पाॅजिटिव व निगेटिव रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना तक नहीं पहुंचा पाते हैं.इसका मूल कारण शिक्षकों को विभिन्न कारण बता कर शोषण करना है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की लापरवाही से राशि भुगतान नहीं हो पा रहा है. डीइओ को ऐसे पदाधिकारियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए.