Advertisement
भागलपुर : रसीद के नाम पर “4500 अलग से लिये “60 हजार
भागलपुर : बागबाड़ी में दुकान आवंटन घोटाले की विजिलेंस जांच में दुकानदारों के बयान लिये जा रहे हैं. इस कड़ी में सेक्टर-1 में आवंटित गोदाम के मालिक राजेश कुमार के खोले राज से आरोपित पूर्व एसडीओ कुमार अनुज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विजिलेंस एएसपी के पास राजेश कुमार ने कहा, गोदाम बनाने को दिये […]
भागलपुर : बागबाड़ी में दुकान आवंटन घोटाले की विजिलेंस जांच में दुकानदारों के बयान लिये जा रहे हैं. इस कड़ी में सेक्टर-1 में आवंटित गोदाम के मालिक राजेश कुमार के खोले राज से आरोपित पूर्व एसडीओ कुमार अनुज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
विजिलेंस एएसपी के पास राजेश कुमार ने कहा, गोदाम बनाने को दिये गये रसीद के लिये 4500 रुपये लिये गये थे. इसके बाद करीब 60 हजार रुपये अलग से लिया गया, जिसकी कोई रसीद नहीं दी गयी. उनसे नाजायज रूप से उक्त राशि की मांग हुई थी. आवंटन करवाने के चक्कर में रुपये देने पड़े. गोदाम आवंटन होने पर 50 हजार रुपये निर्माण पर खर्च हो गया है.
अभी गोदाम नहीं चला रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, मामले में 20 से 25 दुकानों के बयान जल्द लिये जायेंगे. इस बारे में केस डायरी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
यह है बागबाड़ी दुकान आवंटन घोटाला
आरटीआइ कार्यकर्ता अजीत कुमार की शिकायत पर तत्कालीन डीडीसी अमित कुमार ने बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन की जांच शुरू की थी. इसमें 1400 लोगों को दुकान बनाकर देने का आह्वान था, जबकि आवंटित दुकान 1144 हैं. डीडीसी अमित कुमार ने डीएम आदेश तितरमारे को सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट में पूरे आवंटन को नियमों के विरुद्ध और आवंटन में भारी वित्तीय अनियमितता बतायी थी. इस कारण पूर्व एसडीओ कुमार अनुज पर एफआइआर भी हो चुकी है. पूरे मामले की निगरानी जांच की अनुशंसा होने पर वर्तमान में विजिलेंस जांच टीम काम कर रही है. कृषि विभाग ने आवंटन को रद्द करार दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement